Uncategorizedलोकल न्यूज़

समाज उत्थान व नारी उत्थान के लिए कार्य करने की प्रेरणा देने में अहिल्याबाई का योगदान अविस्मरणीय- डा नील प्रभा

संजय कुमार

कोटा 1 जून, भारत विकास परिषद अहिल्या शाखा द्वारा देवी अहिल्याबाई होल्कर जी की 299 वि जयंती के उपलक्ष में अहिल्या सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें समाज में विशिष्ठ कार्य कर रही 11 महिलाओं का सम्मान किया गया । अहिल्या शाखा अध्यक्ष शीलू जैन ने बताया कि कार्यक्रम की मुख्य अतिथि भारत विकास परिषद राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य कुसुम शर्मा रही ,उन्होंने अपने उद्बोधन में अहिल्याबाई होल्कर के जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान करते हुए कहा कि जिस प्रकार अहिल्याबाई ने देश और समाज के विकास में अपना अमूल्य योगदान दिया , उन्होंने जो कुछ किया वह अविस्मरणीय है उन्हें लोकमाता के नाम से भी जाना जाता है।

कार्यक्रम की मुख्य वक्ता डॉक्टर नीलप्रभा नाहर ने उनके जीवन परिचय एवं प्रेरक प्रसंगो का सजीव वर्णन प्रस्तुत करते हुए इस प्रकार शब्दों में पिरोया की उनकी कार्यशैली ,उनके कुशल शासन, न्याय प्रियता, शिव की अनन्य भक्त ,धर्म और संस्कृति के लिए आजीवन समर्पित त्याग व ममता की मूर्ति अहिल्याबाई को 299 साल बाद भी आज के युग से जोड़ते हुए उनके जीवन से प्रेरणा लेना एवं समाज उत्थान व नारी उत्थान के लिए कार्य करने के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम का प्रारंभ अतिथियों द्वारा भारत माता एवंअहिल्याबाई के चित्रों पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर विधिवत शुभारंभ किया गया। अतिथियों एवं शाखा सदस्यों का स्वागत कार्यक्रम संयोजिका नीता शर्मा द्वारा सभी को तिलक लगाकर किया गया। श्रद्धा गुप्ता द्वारा अतिथियों को उपरना व श्रीफल भेंट कर स्वागत अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम का श्री गणेश पर्व गुप्ता द्वारा गणेश वंदना प्रस्तुत कर किया गया। वंशिका बाजपेई द्वारा बहुत ही सुंदर राजस्थानी नृत्य की प्रस्तुति दी गई ।

इस अवसर पर समाज में उल्लेखनीय कार्य कर रही 11 महिलाओं को अहिल्या सम्मान से सम्मानित कर सम्मान स्वरूप स्मृति चिन्ह भेंट किए गए । इसमें सम्मानित होने वाली महिलाओं में डाक्टर मेघना शेखावत, पुष्पांजलि विजय, निलांशी श्रीवास्तव, श्रुति जौहरी, बाल कल्याण समिति की सदस्य एवं मजिस्ट्रेट हरप्रीत कौर राणा, अमरप्रीत सबरवाल ,कथक नृत्यांगना बरखा जोशी, प्रोफेसर डॉक्टर रीना दाधीच ,श्रीमती कुमकुम जेटली, डॉ मुक्ति पाराशर एवं स्नेह लता मालव रही । कार्यक्रम का संचालन मनीषा मित्तल द्वारा किया गया ।

महिला जिला प्रभारी एवं शाखा मुख्य संरक्षिका रचना पाठक द्वारा अहिल्या शाखा द्वारा 16 जून को किए जाने वाले निशुल्क सर्वजातीय सामूहिक विवाह सम्मेलन के विषय में जानकारी देते हुए अतिथियों से पोस्टर विमोचन करवाते हुए सभी को कार्यक्रम में आने का आमंत्रण दिया गया ।
अंत में सह सचिव मेघा वशिष्ठ द्वारा अतिथियों व शाखा सदस्यों को धन्यवाद दिया गया।
कार्यक्रम में शाखा संरक्षिका अंजलि शर्मा, शाखा पदाधिकारी एवं शाखा सदस्यों की सहभागिता रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button