संजय कुमार
कोटा, 19 फरवरी।
लापता कोचिंग छात्र का मिला शव
घने जंगल में तलाशी के दौरान शव मिलने से मची सनसनी
गरडिया महादेव मंदिर के आसपास मिला युवक का शव,
जहाँ बेग चप्पल मिले वहां से लगभग डेढ़ किलोमीटर दूर लगभग 100 फीट नीचे मिला छात्र का शव
गोताखोर रेस्क्यू टीम छात्र के परिजन के साथ कर रही थी सर्च
दो पेड के बीच बुरी तरह गर्दन फंसी हुई मिली
लगातार 9 दिन तलाशी के बाद मिली सफलता, छात्र के शव की दुर्गंध से छात्र को तलाशा गया