प्रमुख संवाद
कोटा, 05 सितम्बर।
कोटा विश्वविद्यालय में वाणिज्य एवं प्रबंधन विभाग में एसोसिएट प्रोफेसर और कौशल विकास केन्द्र की निदेशक डॉ. अनुकृति शर्मा गुरूवार को जॉर्जिया के लिए रवाना हुईं। वे 7- 8 सितम्बर को बटुमी, जॉर्जिया में सोशल साइंस पर आयोजित 15वीं इंटरनैशनल कांग्रेस में अध्यक्षता करेंगी तथा कीनोट स्पीकर होंगी। इस दौरान डॉ. अनुकृति “ट्यूरिज्म स्ट्रेटजी द रेस्ट ऑफ द वर्ड केन लर्न फ्रॉम इण्डिया” विषय पर व्याख्यान देंगी। वहीं डॉ. अनुकृति के तीन स्कॉलर डॉ. श्रुति अरोड़ा, दीपक खत्री और ओम गुंजल पेपर प्रजेंटेशन देंगे।
डॉ. अनुकृति ने बताया कि इंटरनेशनल कांग्रेस ग्रिगोल रोबाकिड्ज़ विश्वविद्यालय बटुमी, जॉर्जिया, यूनिवर्सिडैड ऑटोनोमा डे ज़ाकाटेकास (मेक्सिको), किर्कलारेली विश्वविद्यालय (तुर्की), जॉर्जियाई तकनीकी विश्वविद्यालय (जॉर्जिया), बेकोज़ विश्वविद्यालय (तुर्की), वुज्फ विश्वविद्यालय (बुल्गारिया), बेलग्रेड विश्वविद्यालय (सर्बिया) द्वारा आयोजित की जा रही है। यहां विभिन्न सामाजिक विज्ञान विषयों के योग्य लेखकों को सर्वश्रेष्ठ पेपर पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। सभी पूर्ण पेपर अक्टूबर 2024 तक आइजोपिक प्रकाशन द्वारा संपादित अंतर्राष्ट्रीय प्रकाशनों और क्यूड्स जर्नल में प्रकाशित किए जाएँगे।