आसमान छूते सब्जी के भावों ने बिगाड़ा रसोई घर का बजट
संजय कुमार
कोटा, 3 जुलाई। बारिश का मौसम आते ही सब्जी मंडी में सब्जियों के दाम आसमान छूने लगे हैं. मई से लेकर 15 जून तक सब्जियों के दाम ज्यादा थे, लेकिन इनमें 15 जून के बाद और इजाफा हो गया. कुछ सब्जियों के दाम दुगने से भी ज्यादा बढ़ गए हैं. इसके चलते आम आदमी की थाली से हरी सब्जियां गायब होने लगी हैं. टमाटर के दाम 120 रुपए किलो तक पहुंच गए हैं. आमतौर पर उपयोग में आने वाले आलू, प्याज भी 50 रुपए किलो से ज्यादा दामों पर मिल रहे हैं. दादाबाड़ी सब्जी मंडी में दुकान लगाने वाले अशोक कुमार अग्रवाल का कहना है कि हर साल गर्मी के अंत और बारिश की शुरुआत में इस तरह के हालात बनते हैं, लेकिन इस बार दाम काफी ज्यादा बढ़ गए हैं. खेड़ली फाटक से मंडी में सब्जी लेने आए प्रदीप गोयल का कहना है कि रसोई का पूरा बजट बिगड़ गया है. जहां एक महीने पहले 7 दिन में औसत सब्जी 500 रुपए के आसपास में लेकर जाते थे, अब ये बजट 1000 रुपए तक हो गया है.