खेल संकुल में दिखा उत्साह, उमंग और जोशखेल सप्ताह के तहत सतोलिया,
रस्साकशी व रुमाल झपट्टा का हुआ आयोजन
प्रमुख संवाद बारां
बारां, 27 अगस्त। पद्म भूषण हॉकी के जादूगर मेजर ध्यान चंद के जन्म जयंती के अवसर पर शहर के खेल संकुल में 26 अगस्त से 31 अगस्त तक राष्ट्रीय खेल सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को सतोलियां, रस्साकशी एवं रुमाल झपट्टा की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इन खेलों में खिलाड़ियों ने बडें उत्साह के साथ भाग लिया। रस्साकसी में बारां की भगतसिंह अकादमी विजेता तथा कॉलेज ग्रुप उपविजेता रहें। सतोलियां में शिवाजी क्लब विजेता तथा एसएस स्कूल व उपविजेता रहें।रुमाल झपट्टा में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भीमगंज वार्ड विजेता तथा कॉलेज ग्रुप उपविजेता रहें।
खेल सप्ताह के आगामी कार्यक्रमों के क्रम में 29 अगस्त को प्रातः 7 बजे से प्रभात फेरी का आयोजन किया जाएगा। दोपहर 3 बजे से खेल संकुल मैदान मेे हॉकी मैच का आयोजन किया जाएगा। 30 अगस्त को श्रीराम स्टेडियम बारां मे फुटबॉल मैच, खेल संकुल में बैडमिंटन तथा शतरंज की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी। 31 अगस्त को सेंट पॉल स्कूल बारां में बास्केटबॉल मैत्री मैच का आयोजन होगा। खेल सप्ताह का समापन 31 अगस्त को होगा
।