बेरोजगार आज भी 3500 के लिए घूम रहा अब महिलाओं से कर रहे 10000 साल का झूठा वादा: गुंजल
संजय कुमार चौबीसा
कोटा :23 नवम्बर। कोटा उत्तर भाजपा प्रत्याशी प्रहलाद गुंजल ने प्रचार के अंतिम दिन कई बड़ी बैठकों के साथ कई समाजों की भी बैठके ली व भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील की। गुंजल ने कहा कि कांग्रेस 2018 की तरह फिर एक बार जनता को गुमराह कर रही है उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने पूर्व में भी अपने घोषणा पत्र में जनता से वादा किया था कि 5 साल बिजली की दरें नहीं बड़ाने, बेरोजगारों को ₹3500 भत्ता देने, युवाओं को रोजगार देने, किसानों का 10 दिन में कर्ज माफी सहित कई वादे किए थे जो आज तक भी पूरी नहीं हुए। कांग्रेस फिर एक बार महिलाओं को ₹10000 सालाना देने सहित कई वादे कर रही है जो पूरे होने वाले नहीं है। गुंजल ने कहा की प्रदेश में कमल खिलेगा व भाजपा की सरकार बनेगी । भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी कोटा उत्तर के सभी पांचो मंडलों में पैदल व वाहन रैलियां निकालकर जनसंपर्क किया व भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील । भाजपा कार्यकर्ता पूरे जोश के साथ नारे लगाते हुए चल रहे थे। जनसंपर्क मार्ग में स्थानीय निवासियों ने गुंजल का अभूतपूर्व स्वागत किया। गुंजल ने कहा की धारीवाल के भ्रष्टाचार पर खुद उनके ही आलाकमान ने मोहर लगा दी। गहलोत जो 7 झूठी गारंटिया दे रहें हे उसके बदले पेपरलीक नही होने की, महिला अत्याचार नहीं होने जैसी गारंटिया देनी चाहिएं। गुंजल ने कहा कि राजस्थान में इस बार परिवर्तन होगा झूठे वादों पर बनी सरकार को उखाड़ फेंकने को जनता आतुर है अब पूरे प्रदेश में कमल खिलेगा। इस दौरान भाजपा पार्षद, पूर्व पार्षदों, पूर्व मण्डल अध्यक्ष सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए।