Sanjay kumar
जयपुर, 1 जून। राजस्थान महिला कॉंग्रेस प्रदेशाध्यक्ष राखी गौतम ने राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री को सवालों के कठघरे में घेर कर कहा कि आखिर पाँच महिनों में आपने किया क्या। केवल बहन बेटियों के प्रति अपराधों में वृद्धि कारवाई। जब राजस्थान में विधानसभा चुनाव थे तब भाजपा सरकार ने महिलाओ की सुरक्षा का एजेंडा रखा जैसे ही आपकी सरकारी बनी पहली मुख्यमंत्री पद की शपथ में महिलाओ की , बेटियों की सुरक्षा का एजेंडा रखा
मैं आपसे पूछना चाहती हूं कहा गया वो सब ? क्या केवल चुनाव जीतने के लिए अपनाए ये सब झूठे वायदे ?
क्या ये अत्याचार खत्म होगा ? महिलाएं , बालिकाएं अपना जीवन बेखौफ से जी सकेंगी ?
गौतम ने भाजपा सरकार के बीते मात्र पाँच महीने के कार्यकाल की निंदा करते हुए कहा कि महिलाओं के साथ दिन प्रतिदिन अत्याचार ,दुष्कर्म व मारपीट की घटनाएँ बढ़ कर आकड़ा 12 हजार से ऊपर पहुँच चुका है । प्रदेश में महिलाओं का सम्मान पूर्वक रहना मुश्किल हो गया है बच्चियाँ व महिलायें ख़ौफ़ के माहौल में जी रही हैं अपराधियों में किसी भी तरह का खोफ नहीं रहा है क्या लॉ एण्ड ऑर्डर पूरी तरह से ख़त्म हो चुका है ।
बात राजस्थान की है तो सबसे पहले मे आपके सामने भाजपा सरकार के महिलाओ के प्रति अपनाए हुए जूठे वादे दर्शाती हूँ की महिला सुरक्षा मैं कई योजनाओ के वादे करते हुए कहा था की हर जिले मे महिला थाने की स्थापना करना , हर पुलिस स्टेशन मे महिला डेस्क प्रारंभ करना, प्रत्येक शहर मे एक एंटी रोमिओ स्क्वाड स्थापित की जाएगे |
राजस्थान मे सरकार बनने के यह सब वादे तो हवा हवा हो होते नजर आए साथ हि मै आपके साथ राजस्थान मै महिलाओ पर हुए अपराधों पर भी डालना चाहती हूं
जब से महिलाओ भाजपा शासन के कुछ दिनों में ही राजधानी जयपुर मे एक ही दिन मे दो बड़ी वारदातों को अंजाम दिया गया , मालवीय नगर में आरोपी ने नशे मे महिला पर गंदे कमेंट्स करके महिला के साथ अभद्रता कर उसके ऊपर गाड़ी चड़ा कर हत्या कर दी वही दूसरी ओर चित्रकूट इलाके मे बाइक सवार बदमाशों ने बुजुर्ग महिला के गले से मंगलसूत्र तोड़ लिया | वही जोधपुर मे भी बदमाशों ने माँ , बेटी , भतीजी का गला काट कर हत्या कर दी इसी के साथ अलवर मे भी नाबालिग बच्ची के साथ दो बदमाशों ने दुष्कर्म किया एवं झालावाड़ के सादर थाना क्षेत्र मे पन्निया बीनने गई महिला के साथ दरिंदों ने गैंगरेप करने , कुछ महीनों पूर्व जयपुर के एक गावं मे बच्ची के साथ बलात्कार कर दरिंदा 2 महीने जैल मे सजा काटने के बाद बाहर आकर पीड़ित बच्ची एवं उसके परिवार पर गोली से वार करने जैसी घटनाएं घटित होने के साथ शाहपुरा में भाजपा विधायक द्वारा महिला अधिकारी के साथ किया गया अभद्र व्यवहार भाजपा सरकार के महिलाओं के गैरजिम्मेदार एवं उदासीन रवैये को दर्शाता है|
इसी के साथ आपसे यह बिन्दु भी चर्चा मे लाना चाहती हूँ की पुलिस प्रशासन जो की एक एसा वर्ग है की आम जनता किसी भी मौजूदा सरकार मे अपने आप को इसी वर्ग के साथ अपने आप को सुरक्षित महसूस करता है परंतु वर्तमान मे यो भाजपा सरकार ने इस वर्ग को भी अपनी मुट्ठी मे दबा रखा है जैसे वर्तमान मे राजस्थान के गंगापुर जिले मे पुलिस प्रशासन आरोपियों के हमदर्द बनते नजर आ रहे है प्रशासन पीडिता के साथ हुए अपराध को देखते हुए पीडिता का साथ देना तो दूर उसके परिजनों पर समझोंता करने के लिए दबाव डालता नजर आ रहा है
राजस्थान महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराधों पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि यदि राजस्थान की भाजपा सरकार यदि महिला अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए शीघ्र कठोर कदम नहीं उठाती है तो शीघ्र ही महिला कांग्रेस राजस्थान द्वारा सरकार के विरुद्ध कड़ा प्रदर्शन किया जायेगा व प्रदेश की महिलाओं को सरकार के खिलाफ सड़क पर आना पड़ेगा।