प्रदेश कांग्रेस
कांग्रेस जनों ने गौशाला सेवा संकल्प दिवस के रूप में मनाया पायलट का जन्मदिन
प्रमुख संवाद
कोटा, 7 सितम्बर।
एआईसीसी के महासचिव व पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के जन्मदिन को कांग्रेस जनों ने गौशाला सेवा संकल्प दिवस के रूप में मनाया। इस अवसर पर पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल ने भी किशोरपुरा गौशाला पहुंचकर गौ सेवा करते हुए गायों को हरा चारा व गुड़ खिलाया। साथ ही सचिन पायलट को जन्मदिन की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर कांग्रेस नेता क्रांति तिवारी, शिवराज गुंजल, अनूप ठाकुर सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित रहे।