वंदे भारत ट्रेन के कोटा में प्रथम आगमन पर हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना
संजय कुमार
कोटा, 2 सितम्बर। भाजपा कोटा शहर ज़िला अध्यक्ष राकेश जैन ने बताया कि उदयपुर से रवाना हुई वंदे भारत ट्रेन के आज प्रातः 9:50 बजे प्रथम बार कोटा आगमन पर माननीय ऊर्जा मंत्री राजस्थान सरकार हीरालाल नागर, कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा एवं भाजपा कोटा शहर ज़िला अध्यक्ष राकेश जैन एवं भाजपा देहात ज़िलाध्यक्ष प्रेम गोचर ने ट्रेन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया l
रेलवे स्टेशन पर सभी भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला का कोटा में ट्रेन के ठहराव के लिए आभार व्यक्त किया। वन्दे भारत ट्रेन उदयपुर से रवाना होकर बूंदी ,कोटा सवाई माधोपुर आदि स्टेशनों पर होते हुए आगरा जाएगी l
इस अवसर पर ट्रेन के चालक एवं परिचालक का साफ़ा, दुपट्टा एवं माला पहनाकर स्वागत किया l इस अवसर पर रेलवे डीसीएम रोहित मालवीय सहित उपस्थित अधिकारियों ने अतिथियों का स्वागत किया l