लोकल न्यूज़

भारत विकास परिषद के संस्थापक डॉक्टर सूरज प्रकाश की जयंती पर व्याख्यान का कार्यक्रम आयोजित

संजय कुमार

कोटा 27 जून, भारत विकास परिषद के संस्थापक डॉक्टर सूरज प्रकाश की 104 वीं जयंती के अवसर पर भारत विकास परिषद कोटा महानगर द्वारा एक व्याख्यान का कार्यक्रम रोटरी बिनानी सभागार पर आयोजित किया गया, जिसमें उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर चर्चा की गई।

भारत विकास परिषद कोटा महानगर समन्वयक एवं क्षेत्रीय सचिव किशन पाठक ने बताया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारत विकास परिषद के पूर्व राष्ट्रीय महामंत्री श्याम शर्मा थे अध्यक्षता रीजनल अध्यक्ष उत्तर पश्चिम क्षेत्र डॉक्टर त्रिभुवन शर्मा ने की, इस अवसर पर उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भारत विकास परिषद के रीजनल अध्यक्ष डॉ त्रिभुवन शर्मा ने बताया कि डॉक्टर सूरज प्रकाश भारत विकास परिषद के संस्थापक और वास्तुकार थे उन्होंने एक ऐसा दिया जलाया जिससे कई दिए और जले और उसे आने वाली पीडीयों को सौंप दिया, डा सूरज प्रकाश दूरदर्शी व्यक्तित्व के धनी थे संगठन के भविष्य के बारे में उनके पास स्पष्ट धारणा थी उन्होंने लगभग तीन दशकों तक अथक प्रयासों और गतिशीलता के साथ संगठन का नेतृत्व किया और इसे एक विशाल संगठन के रूप में विकसित किया।

भारत विकास परिषद के पूर्व राष्ट्रीय महामंत्री श्याम शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि समाज सेवा डॉक्टर सूरज प्रकाश के जीवन का सबसे बड़ा उद्देश्य एवं ध्येय था समाज के प्रबुद्ध और समृद्ध वर्ग को संगठित करके समाज सेवा की ओर उन्मुख करना और उन्हें भारतीय जीवन मूल्यों एवं संस्कृति की ओर से जागृत करके उसके उत्कर्ष के कार्य में लगाना यही उनके जीवन का मिशन और उद्देश्य था।

भारत विकास परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष रवि प्रकाश विजय ने अपने स्वागत उद्बोधन में भारत विकास परिषद दक्षिण- पूर्व प्रांत द्वारा किए जा रहे आयोजनों एवं कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से अवगत कराया, क्षेत्रीय सचिव किशन पाठक ने डा सूरज प्रकाश की जयंती से भारत विकास परिषद की स्थापना दिवस 10 जुलाई तक सेवा एवं पर्यावरण पखवाड़े के अंतर्गत केंद्रीय योजना के तहत होने वाले कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी, कार्यक्रम के प्रारंभ में राष्ट्रगान वंदे मातरम हुआ एवं भारत माता, विवेकानंद एवं डॉ सूरज प्रकाश के चित्र के समक्ष माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलन कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई, कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों का दुपट्टा उड़ाकर एवं श्रीफल भेंट कर अभिनंदन किया गया, भारत विकास परिषद के संस्थापक डॉ सूरज प्रकाश का जीवन परिचय वरिष्ठ सदस्य प्रेमचंद विजय द्वारा दिया गया, कार्यक्रम का संचालन प्रांतीय सह सचिव डॉ प्रियंका सैनी ने किया एव आभार जिला प्रभारी अमन जैन ने किया ,इस अवसर पर भारत विकास परिषद चिकित्सालय के अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता, राष्ट्रीय पदाधिकारी कुसुम शर्मा, अनिता जैन,प्रांतीय महिला प्रमुख सुनीता गोयल, प्रांतीय उपाध्यक्ष विजय सिंह, कोषाध्यक्ष अरविंद गर्ग,मीडिया प्रभारी चंद्रप्रकाश नागर, हरिओम विजय, नरेंद्र गुप्ता, शिवानंद शर्मा, जिला प्रभारी अमन जैन महिला जिला प्रभारी रचना पाठक, कोटा महानगर की सभी 15 शाखाओं के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

प्रांतीय अध्यक्ष रवि प्रकाश विजय ने बताया कि उत्तर पश्चिम क्षेत्र के रीजनल अध्यक्ष डॉक्टर त्रिभुवन शर्मा दो दिवसीय दक्षिण- पूर्व प्रांत के प्रवास पर विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे आज कोटा महानगर महिला सहभागिता की एक बैठक आयोजित की गई जिसमें महिला सहभागिता के विभिन्न विषयों पर डा त्रिभुवन शर्मा द्वारा कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया गया, रीजनल अध्यक्ष शाम को बूंदी महानगर की विवेकानंद शाखा एवं नवोदय शाखा की संयुक्त बैठक मैं कार्यकर्ताओं का संगठन के कार्यक्रमों के बारे में मार्गदर्शन करेंगे, दिनांक 28 जून को रामगंज मंडी शाखा एवं भवानी मंडी के शाखाओं की बैठक मैं भी सम्मिलित होकर कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करेंगे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button