शत प्रतिशत मतदान का संकल्प, कोटा सरस डेयरी पर मतदान की ली शपथ
संजय कुमार
कोटा, 25 अप्रैल । लोकसभा चुनाव में अपने अमूल्य मत का प्रयोग कर देश के निर्माण में अपनी भूमिका निर्वहन के लिए मतदान की शपथ दिलाई गई। कोटा बूंदी दुग्ध उत्पादक संघ के कार्यालय में मतदान के लिए अध्यक्ष चैनसिंह राठौड़ द्वारा समस्त अधिकारी,कर्मचारी एवं गार्ड व प्लांट वर्कर को मतदान के लिए जागरूक किया गया और शत—प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित किया गया। राठौड़ ने कहा कि यह मतदान के देश का भविष्य लिखेगा हमें देश के सर्वोच्य आसन के लिए मतदान करना है आपका एक अमूल्य मत देश की दशा व दिशा तय करेगा। इसलिए हमे लोकतंत्र के उत्सव मतदान में बढचढ कर हिस्सा लेना है और अपनी सरकार चुनने में अपनी भूमिका का निर्वहन करना है।
इस अवसर पर एमडी देवकी नंदन स्वामी ने कहा कि मतदान हमारा संवैधानिक अधिकार है हमें जलपान से पूर्व मतदान करना है और मतदान के लिए अपनी करीबी,जानकार व सगे सम्बंधी सभी को हमें जागरूक करना है और अधिक से अधिक मतदान करवाकर लोकतंत्र के उत्सव में भागीदार बनाना है।