भाजपा सरकार मे महिला अपने आप को नहीं कर पा रही सुरक्षित महसूस :- राखी गौतम
संजय कुमार चौबीसा
कोटा, 8 जनवरी | राजस्थान महिला काँग्रेस प्रदेशाध्यक्ष एवं कोटा दक्षिण विधानसभा प्रत्याक्षी रही राखी गौतम ने भाजपा शासन मे कल कोटा के मेडिकल कॉलेज अस्पताल मे मनोचिकित्सक विभाग मे भर्ती बच्ची के साथ हुए शर्मसार घिनौनी हरकत के प्रयास को लेकर संबंधित अधिकारिओ से मुलाकात कर सरकार के प्रति विरोध दर्ज कराया। गौतम का कहना था की अधिकारी की जिम्मेदारी तय होनी चाहिये ताकी अपराधी ऐसी घटना करने का सोच भी न सके | साथ ही भाजपा सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने चुनाव जीतने हेतु जो महिलाओ की सुरक्षा के प्रति जूठे वादों के हथकण्डे अपनाए, जहां सरकार ने एक तरफ तो महिला सुरक्षा हेतु कई योजनाओ के वादे कर रही थी किंतु भाजपा के चुनाव जीतने के बाद ये सब वादे हवा हो गये |
गौतम ने बताया की भाजपा के शासन के आते ही शर्मसार वारदाते बढ़ती ही जा रही है। वर्तमान मे कोटा मे ही कल मध्य प्रदेश से आए मानसिक बीमारी से परेशान परिजनों ने अपनी बच्ची को मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल कोटा के मनोचिकित्सक विभाग मे भर्ती कराया तो रात मे उसी अस्पताल का सफाई कर्मचारी उस बच्ची के साथ शौचालय मे जाकर अद्रबध्रता हरकत कर जबरदस्ती करने के प्रयास करता है | मरीज थक हार के अपनी बीमारी का इलाज कराने के लिए कोसों दूर से कहीं से कहीं जाता है परंतु वर्तमान मे मरीज अब अस्पताल मे भी सुरक्षित नहीं है | गौतम ने अधिकारिओ से स्पष्ट शब्दों मे कहा की अगर किसी भी प्रकार के दभाव से इस मामले को रफा दफा करने का सोच बेठे है तो कोटा ही नहीं समस्त राजस्थान की महिला अपनी मां बहन बेटी के साथ हो रहे एसे अपराधों को बिल्कुल नहीं सहेगी |
अस्पताल मे गौतम के साथ कोटा महिला काँग्रेस की जिलाध्यक्ष शालिनी गौतम , वार्ड पार्षद अनुराग गौतम , ब्लॉक अध्यक्ष जोगेन्द्र बिरवाल , मण्डल अध्यक्ष प्रवीण नंदवाना सहित समस्त काँग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे |