राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय में मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन
संजय कुमार
कोटा, 1अप्रैल, राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय कोटा में कुलपति प्रो. एस.के. सिंह के मार्गदर्शन में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान एवं स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने विश्वविद्यालय के अगोरा परिसर में स्वच्छता अभियान चला कर स्वच्छता का संदेश दिया।इसके पश्चात विश्वविद्यालय के डीन प्रो. ए.के. द्विवेदी ने छात्र-छात्राओं को लोकतंत्र में मतदान का महत्व बताते हुए उन्हें मतदान करने हेतु शपथ दिलाई एवं आगामी लोकसभा चुनाव हेतु जिला प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे स्वीप कार्यक्रम में भागीदारी निभाने हेतु प्रेरित किया ।कार्यक्रम के अंत में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र का वितरण किया गया।कार्यक्रम का संयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना समन्वयक श्री मनोज वैष्णव ने किया एवं छात्र-छात्राओं ने कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।