विश्व हिंदू परिषद द्वारा श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के तहत शोभा यात्रा निकाली
संजय कुमार चौबीसा
कोटा, 29 दिसम्बर। विश्व हिंदू परिषद के महानगर सह प्रचार प्रमुख पवन पारीक ने बताया कि आज सवेरे 11:00 बजे नयागांव मे पूजित अक्षत कलश शोभायात्रा गांव के बाहर से प्रारंभ होकर संपूर्ण गांव के मुख्य मार्गो से होते हुए गांव के तीनों मंदिरों पर एक-एक पूजित अक्षत कलश रखवाते हुए वापस ठाकुर जी के मंदिर पर समापन किया गया
शोभा यात्रा के समापन पश्चात विश्व हिंदू परिषद के प्रांत गौ रक्षा सह संयोजक रामचरण लोधा व महानगर मंत्री मोहन मालव ने ग्राम वासियों को संबोधित करते हुए कहा कि वह समय आ गया है जिसका हम सपना देखा करते थे हमारे श्रीरामजी का भव्य और दिव्य मंदिर बनकर तैयार हो चुका है 22 जनवरी को अयोध्या मे श्री रामलला का प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव आयोजित किया जा रहा है जो संपूर्ण देश में हर सनातनी को मनाना चाहिए ।
शोभायात्रा के संयोजक व प्रखंड अध्यक्ष मुकेश सोनी ने बताया कि इस गांव के सभी मंदिरों में उस दिन हनुमान चालीसा , सुंदरकांड , भजन कीर्तन व सायंकाल महाआरती का आयोजन किया जायेगा । शोभायात्रा मे गांव के काफी संख्या मे महिलाएं व पुरुष सम्मिलित हुए ।शोभायात्रा में महिलाये डीजे पर चल रहे भजनों पर नाचते गाते चल रही थी ।शोभायात्रा में उपाध्यक्ष हेमंत नागर , महावीर नागर , कमलेश , गुरु शरण अकोदिया , सरपंच रामलाल मालव व मंदिर अध्यक्ष भूपेंद्र नागर रंगपुर ग्राम मे बजरंग दल सह संयोजक हिमांशु मेवाड़ा , चंद्रप्रकाश मालव , वार्ड पार्षद आकाश मेघवाल , जितेंद्र गुर्जर , डैनी केवट , बनवारी लाल मालव , बिहारी लाल मीणा , गजेंद्र शर्मा , देवा गुर्जर , जिला परिषद सदस्य मुकेश वर्मा व दीपक मालव सहित क्षेत्र के सैकड़ो पुरुष व महिलाएं शामिल रही ।