लोकल न्यूज़

शुद्धि पंचकर्म हॉस्पिटल- अब घर-घर पहुंचेगा आयुर्वेदा, पंचकर्म तकनीक द्वारा होगा सभी बीमारियों का निदान

संजय कुमार, 18 जनवरी

कोटा।आज के समय में मानव जीवन की बात करें तो आधुनिक युग पढ़ा लिखा समाज बढ़ती समस्याएं बढ़ता तनाव, बढ़ता प्रदूषण, व्यक्ति के पास अपने लिए समय ही नहीं है। गलत रहन-सहन और खानपान से काफी सारी मेटाबॉलिक डिजीज हो रही है जैसे बीपी, शुगर, PCOD, थायराइड, अस्थमा, कैंसर, सोरायसिस, ल्यूकोडरमा, जोड़ों का दर्द आदि है इन्हीं कारणों से हर घर में कोई ना कोई एक व्यक्ति मरिज बनता जा रहा है।

डॉ  लेखा सोनी, एम डी

इन सभी बीमारियों को देखते हुए आचार्य मनीष द्वारा शुद्ध पंचकर्म हॉस्पिटल के नाम से संस्था स्थापित की गई है। यह देश के 16 जगह पर कार्य कर रही है। इसका मूल उद्देश्य यह है कि घर-घर आयुर्वेद पहुंचे, जिससे प्रत्येक घर में एक भी मरीज ना हो। आमतौर पर देखा गया है कि कई लोग एलोपैथी या होम्योपैथी की तरफ नहीं जाकर आयुर्वेद को ज्यादा महत्व देते हैं। आयुर्वेद ही एक ऐसा इलाज का तरीका है जो बीमारी को ठीक ही नहीं करता अपितु उसको जड़ से भी खत्म करने की क्षमता रखता है। कोटा में शुद्धि पंचकर्म हॉस्पिटल शीला चौधरी रोड तलवंडी पर स्थित है।

डॉ योगेश हांडा

शुद्धि पंचकर्म हॉस्पिटल कोटा की मैनेजर अंजू सिंह ने बताया कि कोटा का यह आयुर्वेद हॉस्पिटल आचार्य मनीष की प्रेरणा से चल रहा है। शुद्धि हॉस्पिटल पांच सूत्रों पर आधारित है, यह पंचकर्म ही शरीर में बिगड़ने से बीमारी पैदा करते हैं, इन्हीं पंचकर्मों पर फोकस करके हम आयुर्वेद ट्रीटमेंट करते हैं, जिनमें हम नाड़ी प्रशिक्षण, योग व मेडिटेशन, हॉट वॉटर इमर्सन, DIP डाइट, जीव्हा परीषण शामिल होता है। शुद्धि पंचकर्म हॉस्पिटल में RGHS की सुविधा भी मिलती है जिससे जो लोग सरकारी कर्मचारी या RGHS लाभार्थी हैं वह लोग हमारे हॉस्पिटल में अपना इलाज निशुल्क करवा सकते हैं साथ ही हेल्थ इंश्योरेंस पैकेज वाले भी मरीज आयुष कवर हेल्थ इंश्योरेंस की सुविधा द्वारा रीइंबर्समेंट या कैशलैस ट्रीटमेंट ले सकते हैं। अस्पताल की बात करें तो यहां पर उच्च स्तरीय आउटडोर के साथ-साथ इंडोर मरीज को भर्ती करने के लिए 30 बेड की सुविधा भी उपलब्ध है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button