क्राइमटॉप न्यूज़राजस्थानलोकल न्यूज़

अन्तर्राज्य गिरोह के दो लुटेरे पुणे महाराष्ट्र से गिरफतार

संजय कुमार

कोटा, 22 मई। जिला पुलिस अधीक्षक डॉ अमृता दुहन  द्वारा कोटा शहर में निरन्तर बढ़ती चोरी व लूटपाट की घटनाओं की रोकथाम के लिये चलाये जा रहे अभियान के तहत  दिलीप सैनी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोटा शहर के निर्देशन में  राजेश सोनी वृत्ताधिकारी केन्द्रीय वृत कोटा शहर के सुपरविजन में  लक्ष्मीचंद पु.नि. थानाधिकारी थाना नयापुरा के नेतृत्व में टीम गठित की गई थी। गठित टीम द्वारा दिनांक 02.05.2024 को ऑटो चालक के साथ की गयी लूट की घटना करने वाले दो मुल्जिमों को गिरफ्तार किया गया जिनसे प्रकरण में शामिल अन्य मुल्जिमान व लूट की राशि बरामदगी के संबध में अनुसधान जारी है।

कार्यवाही विवरणः– दिनांक 02.05.2024 को फरियादी  गिरिश विजयवर्गीय पुत्र  रामस्वरूप निवासी डडवाडा माचिस फैक्ट्री ने लिखित तहरीर रिपोर्ट इस आशय की पेश की कि मेरा निवास और आफिस आमने सामने ही है। मेरे पास आईटीसी की OLD KOTA एजेन्सी है। मेरे पास 20 व्यक्ति कार्य करते है। आज मैने बजाज की गाडी नम्बर RJ20GB4660 से 5 पेटी सिगरेट की ड्राईवर बनवारी से खाई रोड स्थित CR CASH COUNTER पर देने को भेजा था और वहा से पैसे का पैकिट लाने को बोला था। उसके बाद ड्राईवर का 2.42 पीएम पर कॉल आया कि उसके साथ विधुत थाना नयापुरा के बाहर 2 व्यक्ति ने गाडी को रोककर गाडी में रखे 2,49,600 रूपये लूट ले गये। इत्यादि पर मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया। दौराने अनुसंधान घटना के संबंध में अभय कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर कोटा से सीसीटीवी विडियों फुटेज चैक किये आसूचना संकलित की मुखबीर तंत्र को सक्रिय किया सीसीटीवी फुटेज में दो संदिग्ध व्यक्ति महाराष्ट्र नम्बर की स्कूटी एमएच 14 एलएच 0945 पर नजर आये। पुलिस की आधा दर्जन टीमों द्वारा लगातार 10 दिन तक करीब 150 जगहों के सीसीटीवी कैमरे देखे एंव आरोपीयान की तलाश पतारसी के सगन प्रयास किये गये जिसमें फरियादी के साथ लूट की वारदात करने वाले दो संदिग्ध मय पावर स्कूटी के नजर आये तत्पश्चात मुखबीर की सूचना पर उक्त हुलिये की स्कूटी सवार व्यक्तियों का जंक्शन कोटा ईलाके में किसी होटल पर रूकने के बारे में जानकारी मिली जिस पर संबधित होटल से रिकोर्ड चैक किया तो स्कूटी एमएच 14 एलएच 0945 सहित पुणे महाराष्ट्र के चार व्यक्तियों के होटल में रूकने की जानकारी प्राप्त हुई जिस पर  सियाराम उनि के नेतृत्व में टीम पुणे महाराष्ट्र रवाना की गयी उक्त टीम द्वारा तकनीकी अनुसधान एंव अथक प्रयासों से दिनांक 21.05. 2024 को घटना में शामिल दो व्यक्तियों को डिटेन कर हमराह साथ लेकर कोटा आये जिनको बाद अनुसधान प्रकरण में गिरफतार किया गया। जिनमें मुख्य आरोपी विक्रम भँवरसिंग एंव उसका रिश्तेदार निखिल फरार चल रहे है। मुल्जिमान से घटना में शामिल अन्य आरोपीगण व लूट में प्रयुक्त स्कूटी एंवं लूटी गयी राशि के संबंध में अनुसधान जारी है।

तरीका वारदातः उक्त घटना में शामिल चारों आरोपी पुणे महाराष्ट्र के निवासी है जो कि पुरे देश में घूम घूम कर – लूट की वारदात करते है अपने घर से पावेर स्कूटी को ट्रेन में पार्सल कर दुसरे शहर में लेकर जाते है वहाँ से किसी अन्य शहर में स्कूटी से जाकर रूकते है दिन में स्कूटी से शहर में माल सप्लाई करने वाले लोंडिग ऑटो का पीछा करते है। माल सफलाई करने के पश्चात रैकी करते है। कि ऑटो चालक ने पैसे ले लिये है फिर उसका पीछा कर सुनसान जगह पर ऑटो चालक से रकम छीनकर स्कूटी से भाग जाते है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अधिंकाशत सिगरेट एंव गुटखा व अन्य कीमती सामान की सप्लाई करने वाले लॉडिग ऑटो को निशाना बनाते है। थाना नयापुरा कोटा शहर की घटना में चार में से दो आरोपी स्टेशन क्षेत्र के होटल में ही रूके रहे एंव दो आरोपीयों ने घटना को अंजाम दिया है। उक्त चारों आरोपीयों आंध्रप्रदेश मध्यप्रदेश, गुजरात छतीसगढ राजस्थान व महाराष्ट्र में लूट की वारदात को अंजाम देते है।

गिरफ्तार मुलजिमः-

1. अभिजीत तुलसीदास बिटकर पुत्र स्व.  तुलसीदास बिटकर जाति बडारी उम्र 24 साल निवासी राममंदिर के पीछे रामनगर पुलिस थाना पिंपरी जिला पुणे (महाराष्ट्र)

2. शंकर ज्ञानेश्वर आडागडे पुत्र  ज्ञानेश्वर आडागडे जाति मराठा उम्र 19 साल निवासी थेरगाव थाना वाकड़ जिला पुणे महाराष्ट्र

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button