राजस्थान

अभाविप चित्तौड़ प्रान्त की प्रान्त कार्यकारिणी बैठक डूंगरपुर में संम्पन्न हुई

संजय कुमार

डूंगरपुर, 8 अप्रैल। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, चित्तौड़ प्रान्त की एक दिवसीय प्रान्त कार्यकारिणी बैठक डूंगरपुर स्थित अटल बिहारी वाजपेई भवन में संपन्न हुई। इस बैठक में अभाविप द्वारा प्रान्त के सभी जिलों में संचालित शैक्षिक अभियानों की संगठनात्मक समीक्षा, शिक्षा क्षेत्र में सुधार हेतु आगामी अभियानों व किए गए प्रयासों समेत विभिन्न बिंदुओं पर महत्वपूर्ण चर्चा हुई तथा अभाविप की आगामी कार्य योजना तय की गई।

अभाविप सदैव लोकतंत्र की पक्षधर रही है क्योंकि वर्तमान में मजबूत एवं विकसित राष्ट्र की संकल्पना लोकतंत्र में समाहित है। आजादी के पश्चात देश में समय-समय पर मतदाता जागरूकता अभियान व विभिन्न प्रकार के जन जागरणों के माध्यम से युवाओं को प्रेरणा देने और मजबूत लोकतंत्र की मांग परिषद ने रखी है। अभाविप का मानना है कि देश के प्रत्येक नागरिक को लोकतंत्र के इस महापर्व में भागीदारी निभाकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर अपने जिम्मेदार नागरिक होने का प्रमाण प्रस्तुत करना चाहिए। शत प्रतिशत मतदान हो सके इसके लिए अभाविप “नवमतदाता जागरूकता” अभियान चलाएगी, जिसके तहत प्रान्त के सभी जिलों में नवमतदाताओं से राष्ट्रहित में मतदान करने की अपील की जाएगी। इस बैठक में इस सन्दर्भ में ‘राष्ट्र की एकता के लिए शत प्रतिशत मतदान का संकल्प’ प्रस्ताव पारित किया गया।

अभाविप चित्तौड़ प्रान्त के प्रान्त मंत्री  हर्षित ननोमा ने कहा कि शिक्षा क्षेत्र में शीघ्रता से सुधार किए जाने की आवश्यकता है । विद्यार्थियों के समग्र विकास हेतु चिंतन कर उसका क्रियान्वयन भी महत्वपूर्ण हो जाता है। अभाविप प्रान्त भर में परिसर चलो अभियान’ के माध्यम से कक्षाओं में विद्यार्थियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने हेतु अनेक कार्यक्रम करेगी। अभाविप महाविद्यालय में नव आगंतुक विद्यार्थियों को शुभकामना कार्यक्रम और प्रवेश सहायता शिविर (हेल्प डेस्क) प्रान्त के सभी महाविद्यालयों में लगाए जाएंगे। अभाविप चित्तौड़ प्रान्त आगामी सदस्यता अभियान में कुल 224,570 सदस्य बनाएगी। अभाविप की इस बैठक में शिक्षा, सामाजिक, कला, खेल, पर्यावरण समेत अन्य समसामयिक विषयों पर चर्चा के उपरांत निहित समस्याओं के समाधान हेतु वृहद एवं प्रभावी योजना बनाई गई है। अभाविप चित्तौड़ प्रान्त द्वारा शहर के सैकड़ो विद्यार्थियों को गाँवों की ओर ले जाकर ग्रामीण परिवेश की अनुभूति कराई जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button