क्राइमटॉप न्यूज़राजस्थानलोकल न्यूज़

ऑपरेशन प्रहार के तहत सक्रिय अपराधियों की आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु ऐरिया डॉमिनेशन की कार्यवाही

संजय कुमार

कोटा, 12 मई।

(कार्यवाही के वीडियो नीचे देखें) 

ऑपरेशन प्रहार के तहत सक्रिय अपराधियों की आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु ऐरिया डॉमिनेशन की कार्यवाही

> 73 टीमों का गठन कर 383 पुलिस कर्मियों को मनोनित करते हुए 228 स्थानों पर दबिश

> कुल 36 प्रकरण:- अवैध हथियार-24, मादक पदार्थ-6 व शराब-6

> 85 सक्रिय अपराधियों को धारा 107/151 में गिरफ्तार किया

> 7 सक्रिय अपराधियों के विरूद्ध एमवी एक्ट में कार्यवाही कर 3 वाहन जब्त

> 2 गिरफ्तारी वारण्टों में वांछित अपराधियों को गिरफ्तार किया गया

> 2 सक्रिय अपराधियों द्वारा अवैध बिजली का उपभोग करते हुए पाये जाने पर मौके पर केईडीएल के कर्मचारियों को बुलाया जाकर 2 अवैध बिजली के कनेक्शन हटवाये गये

पुलिस अधीक्षक, जिला कोटा शहर डॉ. अमृता दुहन ने बताया जिला कोटा शहर में वर्तमान में सक्रिय अपराधियों को चिन्हित कर उनकी आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु दिनांक 12.05.2024 को प्रातः काल समय 05.00 एएम से 09.00 एएम तक वृत एवं थाना क्षेत्रों में कुल 73 टीमों का गठन कर, डॉग स्कॉड का उपयोग करते हुए, ड्रॉन कैमरों से सम्पूर्ण ऑपरेशन की निगरानी रखते हुए कुल 228 स्थानों पर दबिश दी गई।

जिला कोटा शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में निवासरत् चिहिन्त सक्रिय अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए ऑपरेशन प्रहार के तहत अवैध हथियारों में लिप्त सक्रिय अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 1 प्रकरण अवैध फायर आर्म्स तथा 23 प्रकरण अवैध धारदार हथियार (चाकु, छूर्रा, कटार) के दर्ज कर मुल्जिमों के कब्जे से हथियार बरामद कर गिरफ्तार किया गया। अवैध मादक पदार्थों में लिप्त सक्रिय अपराधियों के विरूद्ध 6 आपराधिक प्रकरण दर्ज कर उनके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ जब्त कर गिरफ्तार किया।

अवैध शराब तस्करी में लिप्त सक्रिय अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 6 आपराधिक प्रकरण दर्ज किया जाकर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। अभियान के दौरान सक्रिय अपराधियों से पूछताछ के दौरान संदिग्ध पाये जाने पर 85 सक्रिय आदतन अपराधियों को धारा 107/151 दप्रस में गिरफ्तार किया जाकर माननीय जिला मजिस्ट्रेट कोटा के समक्ष पाबन्दी हेतु पेश किया जा रहा है।

इसके अतिरिक्त सक्रिय अपराधियों द्वारा मोटर वाहन अधिनियम (एमवी एक्ट) का उल्लंघन किया जाना पाये जाने पर 7 अपराधियों के विरूद्ध एमवी एक्ट की कार्यवाही की गई एवं 3 मोटर साईकिल जब्त की गई।

इसके अतिरिक्त 2 गिरफ्तारी वारण्टो का निस्तारण किया गया, 2 अवैध बिजली के कनेक्शन कटवाने हेतु केईडीएल को सूचित किया।

सभी थानों की कार्यवाही का चार्ट द्वारा विवरण

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button