क्राइमराजस्थानलोकल न्यूज़

आबकारी निरोधात्मक कार्यवाही में 1248 पव्वे अवैध शराब बरामद

दो जनों को किया गिरफ्तार

लेखराज शर्मा 11 नवंबर 2023

राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव 2023 के मध्येनजर आबकारी आयुक्त राजस्थान द्वारा राज्यभर में चलाये जा रहे निरोधात्मक अभियान एवं जिला निर्वाचन अधिकारी बारां के निर्देशानुसार अजय जैन, जिला आबकारी अधिकारी बारां के नेतृत्व में दिनांक 11.11.2023 को आबकारी थाना शाहबाद व बारां के गांव खाण्डा सहरोल एवं गावं चरड़ाना में धावे आयोजित किये गये । कार्यवाही के दौरान ग्राम खाण्डा सहरोल में सरकारी शराब की दुकान के समीप अवैध रूप से भण्डारण कर रखे गये 24 कार्टन मे रखे कुल 1152 पव्वे देशी शराब घुंघरू व रॉयल आर. एम. एल. व्हिस्की के भरे बरामद कर मौके से अभियुक्त बन्टी नामदेव पुत्र श्री बुद्धा राम जाति नामदेव निवासी ग्राम खाण्डा सहरोल पुलिसथाना शाहबाद जिला बारां को गिरफ्तार कर आबकारी थाना शाहबाद में एक महत्वपूर्ण प्रकरण दर्ज किया गया है। इसी प्रकार आबकारी थाना बारां क्षेत्र के गांव चरड़ाना में अभियुक्त महावीर पुत्र हुकम चन्द जाति कलाल निवासी ग्राम चरड़ाना जिला बारां द्वारा मोटर साईकिल पर परिवहन करते हुए कुल 2 पेटीयो में रखे कुल 96 पव्वे जिनमे देशी मदिरा घूंघरू के 48 पव्वे व अग्रेंजी शराब एपीसोड व्हिस्की के 48 पव्वे बरामद किये गये। मौके से अभियुक्त महावीर को गिरफ्तार कर आबकारी थाना बारां में एक प्रकरण दर्ज किया गया है। उक्त निरोधात्मक कार्यवाही में अजय जैन, जिला आबकारी अधिकारी बारां, प्रमोद सिंह, प्रहराधिकारी, आबकारी थाना बारां, धारा सिंह जमादार, रामदयाल सिपाही के साथ आबकारी थाना बारां व शाहबाद का जाब्ता सम्मिलित रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button