क्राइमराजस्थान

युवक से सरेआम मारपीट करने वाले 05 गिरफ्तार

मारपीट का हुआ था वीडियो वायरल

लेखराज शर्मा 30 नवंबर 2023

पुलिस अधीक्षक बारां राजकुमार चौधरी ने बताया कि फरियादी श्री अनिरुद्ध उर्फ जस्सू नागर पुत्र किशन महाराज जाति नागर (धाकड़) उम्र 35 वर्ष निवासी न्यू नाकोड़ा कोलोनी बारां ने न्यू मेडिकल कॉलेज कोटा में पर्चा बयान इस आशय का पेश किया कि मैं न्यू नाकोड़ा तक्षशीला स्कूल के पास का रहने वाला हुं। कल दिनांक 25.11.2023 को बोटींग के दौरान बृजवल्लभ शर्मा, दीपक शर्मा, यश शर्मा से कहासुनी एवम् हाथापाई हो गई थी लेकिन वहां पर हमें आपस में समझा दिया था। उसके बाद में चला गया था उसी दिन रात्री को मेरी पत्नि का फोन आया कि चार पांच व्यक्ति मोटरसाईकिल से आये थे जो आपकी पुछ रहे थे। मैं रात्री के 10 बजे अपने घर गया आज सुबह 9 ) बजे करीब घर से नगरपालिका के सामने शिमला ब्रेकरी की दुकान है उसके उधारी के पैसे देने गया था। मैं पैसे देकर दिनेश जी गुर्जर की दुकान पर रुक कर पानी पी रहा था तो उसी समय वहां पर बृजवल्लभ शर्मा, दीपक शर्मा, यश शर्मा, प्रियांशु शर्मा, राहुल शर्मा, अजय शर्मा, सोनू शर्मा यह सभी आये जिन्होने आते ही मुझे मारने दौड़े तो मैं जाने लगा तो इन लोगों ने मुझे जाते हुये को रोक कर पिछे से अजय शर्मा ने अपने पास के धारिया की मेरे जान से मारने की नियत से सिर पर मारी जो मेरी सिर पर मारी जो मेरे सिर पर दो जगह लगी अजय शर्मा के लड़के यश शर्मा ने अपने पास के सरिये की मारी मेरे बांये हाथ पर लगी सोनू शर्मा ने लट्ठ की मारी जो मेरे बांये पैर की पिण्डली पर दो जगह लगी। दुसरी दांये पैर की पिण्डली पर मारी जो दो जगह लगी प्रियांशु व बृजवल्लभ ने लकड़ियों से मारपीट कर मेरे चोटें पहुंचाई है। उसके बाद मुझे ओटो से सरकारी होस्पिटल भर्ती कराया जहां से मुझे ईलाज हेतु कोटा मेडिकल कॉलेज कोटा में रैफर कर दिया जहां पर मेरा ईलाज चल रहा है। इत्यादि पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान किया गया।

टीम का गठनः- प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए मुल्जिमान की गिरफ्तारी हेतु राजेन्द्र कुमार मीणा आरपीएस वृताधिकारी वृत बारां के सुपरविजन व राजेश कुमार खटाणा पु0नि0 थानाधिकारी थाना कोतवाली. के नेतृत्व में एक विषेष टीम का गठन किया गया। गठित टीम ने प्रकरण हाजा में वीडियो फुटेज व फरियादी के बयान व गवाहान के आधार पर निम्न 05 मुल्जिमान को गिरफ्तार किया गया है। प्रकरण में अग्रिम अनुसंधान शुरू करा मुल्जिमान की तलाश जारी है।

गिरफ्तार मुल्जिमान-अजय शर्मा पुत्र श्री कृष्ण वल्लभ शर्मा जाति ब्राह्मण उम्र 45 साल निवासी कोटा रोड एसबीआई बैंक के पास बारां थाना कोतवाली बारां जिला बारां, यश शर्मा उर्फ रचित पुत्र श्री अजय शर्मा जाति ब्राह्मण उम्र 19 साल निवासी कोटा रोड एसबीआई बैंक के पास बारां थाना कोतवाली बारां जिला बारां, दीपक शर्मा उर्फ श्यामू पुत्र श्री कृष्ण वल्लभ शर्मा जाति ब्राह्मण उम्र 48 साल निवासी कोटा रोड एसबीआई बैंक के पास बारां थाना कोतवाली बारां जिला बारां, प्रियांशु शर्मा उर्फ राहुल शर्मा पुत्र श्री दीपक शर्मा उर्फ श्यामू जाति ब्राह्मण उम्र 24 साल निवासी कोटा रोड एसबीआई बैंक के पास बारां थाना कोतवाली बारां जिला बारां, रितेश उर्फ मोहित पुत्र श्री धनपाल जाति मेघवाल उम्र 20 साल निवासी पाठेडा थाना सदर बारां जिला बारां

गठित टीम- राजेश कुमार खटाणा पु.0नि0 थानाधिकारी थाना कोतवाली, मोहनलाल स.उ.नि., भरतसिंह स.उ.नि, सोनाराम कानि0, बलवान कानि0 आदि मौजूद रहे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button