राजस्थान

RYMP बंद करने के बाद अब इंदिरा रसोई योजना पर भजन लाल सरकार की नजर, जल्द ही बंद होगी

Sanjay Chobisa, 27 Dec.

राजस्‍थान विधानसभा चुनाव 2023 में 115 सीटें जीतकर सत्‍ता में आई भाजपा से सीएम बने भजन लाल शर्मा ने एक दिन पहले ही कहा था कि पूर्ववर्ती सरकार की जनहित की कोई योजना को बंद नहीं किया जाएगा।

सुबह यह बात कही और शाम को ही राजीव गांधी युवा मित्रों का इंटर्नशिप कार्यक्रम (RYMP) राजस्‍थान को बंद करने के आदेश जारी हो गए। इस फैसले राजस्‍थान में वो 5 हजार युवा बेरोजगार हो जाएंगे, जिन्‍हें सरकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का प्रशिक्षण दिया गया था।

अब खबर है कि राजस्‍थान की भजन लाल शर्मा सरकार की नजर इंदिरा रसोई योजना पर है। सरकार इसका नाम बदल सकती है। वैसे तो पूर्ववर्ती भाजपा सरकार के समय योजना का नाम अन्नपूर्णा रसोई था, जिसे अशोक गहलोत सरकार ने बदलकर इंदिरा रसोई योजना कर दिया।

चर्चा है कि भजन लाल शर्मा सरकार योजना का नाम वापस इंदिरा रसोई से बदलकर अन्‍नपूर्णा रसोई कर सकती है। वैसे अशोक गहलोत सरकार ने 2020 में 213 निकायों में 358 रसोई के साथ येाजना को शुरू किया था। अब योजना में रसोई की संख्या 1 हजार पहुंच गई है।

उल्‍लेखनीय है कि राजस्‍थान बजट 2023-2024 में अशोक गहलोत सरकार ने शहरों के बाद ग्रामीण क्षेत्रों में भी एक हजार इंदिरा रसोई खोलने का लक्ष्य रखा था। फिलहाल सभी इंदिरा रसोई का संचालन शहरी क्षेत्रों में हो रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button