राजस्थान

बारिश-ओलावृष्टि के बाद राजस्थान में फिर करवट लेगा मौसम, देखें IMD का लेटेस्ट अपडेट –

संजय कुमार, 4 फरवरी 2024

जयपुर: राजस्थान में कड़ाके की ठंड के बीच फरवरी माह में मौसम बदल गया है. जहां एक तरफ ठंड का कहर है तो दूसरी तरफ किसानों को बारिश से दोहरी मार झेलनी पड़ रही है. 1 फरवरी के बाद से राजस्थान में बारिश का दौर शुरू हो चुका है. कई जिलों में ओलावृष्टि होने से नुकसान की खबरें सामने आई हैं. जहां ओलावृष्टि के चलते किसानों का भारी नुकसान देखने को मिल रहा है अब मौसम विभाग ने फिर से बारिश को लेकर आ नया अपडेट जारी किया है, हम आपको बताएंगे कि किन जिलों में बारिश की संभावना हैं.

इन जिलों में मेघगर्जन/वज्रपात का अलर्ट:
मौसम विभाग ने 5 जनवरी को लेकर नया अपडेट जारी किया है. जिसमें पूर्वी राजस्थान के धौलपुर जिले में बारिश का अलर्ट जारी किया है. वहीं अन्य जिलों को लेकर ग्रीन अलर्ट है. यानी कोई भी चेतावनी जारी नहीं की है. वहीं शनिवार को अजमेर, अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झुंझुनूं, करौली, सीकर, जोधपुर, नागौर में ऑरेंज अलर्ट रहा. इसके अलावा भीलवाड़ा, बूंदी, सवाई माधोपुर, सिरोही, टोंक, बाड़मेर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जालौर, पाली और श्रीगंगानगर में मौसम विभाग का येलो अलर्ट रहा.

मौसम विभाग का पूर्वानुमान:
बीते दिनों से प्रदेश में ओलावृष्टि के बाद 2-4 डिग्री तक पारा लुढ़क गया. इसी बीच मौसम विभाग ने आगामी दिनों के लिए मौसम साफ रहने का अपडेट जारी किया है. 5 फरवरी के बाद बरसात को लेकर कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है. वहीं राजधानी जयपुर में 5 फरवरी से लेकर 9 फरवरी तक बादल रहने की संभावना बताई गई है. इस दौरान राजधानी का न्यूनतम तापमान 7 डिग्री और अधिकतम तापमान 23 डिग्री रहने का अनुमान जताया गया है.

प्रमुख जिलों का न्यूनतम तापमान:
अजमेर 15.0, भीलवाड़ा 11.0, अलवर 5.6, जयपुर 12.1, सीकर 10.5, कोटा 12.3, चितौड़गढ़ 10.0, बाड़मेर 17.0, जैसलमेर 12.4, जोधपुर 16.2, बीकानेर 13.6, चूरू 10.0, श्रीगंगानगर 11.4, धौलपुर 8.5, डूंगरपुर 14.6, जालौर 13.1, सिरोही 9.7, सीकर (फतेहपुर) 11.7, करौली 5.5 डिग्री न्यूनतम पारा दर्ज किया गया. करौली में सबसे कम 5.5 डिग्री तापमान दर्ज किया गया.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button