लोकल न्यूज़

विधायक का नवीन मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय का निरीक्षण, भीषण गर्मी में पर्याप्त चिकित्सा प्रबंध न होने पर नाराजगी व्यक्त की

संजय कुमार

कोटा, 01 जून।

विधायक संदीप शर्मा ने शनिवार को नवीन मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय का निरीक्षण किया। इस दौरान मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ संगीता सक्सेना, चिकित्सालय अतिरिक्त प्रधानाचार्य प्रथम डॉ. बी एस शेखावत, अधीक्षक डॉ आर पी मीणा, डॉ. मनोज सलूजा, डॉ. पंकज जैन, भाजपा जिलाअध्यक्ष राकेश जैन सहित कई भाजपा पदाधिकारी एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

अस्पताल में अव्यवस्थाओं से परेशान मरीजों व परिजनों को देखकर उन्होंने नाराजगी प्रकट करते हुए कहा कि हीटवेव के कारण बीमार हुए लोग इलाज के लिए अस्पताल आते हैं, लेकिन यहां की अव्यवस्थाओं से और अधिक बीमार हो जाते हैं। मरीजों की ऐसी दुर्दशा किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जायेगीे, चिकित्सालय प्रशासन अविलम्ब सभी मरीजों को उपचार उपलब्ध करवाने की व्यवस्था करे क्योंकि मरीजों को समुचित उपचार एवं सद्व्यवहार हमारी प्राथमिकता में है।
निरीक्षण के दौरान उन्हें गायनिक, ट्रोमा वार्ड, नीकु पीकु वार्ड, आउट डोर का दौरा किया जिसमें कई वार्डों में भीषण गर्मी में पर्याप्त सुविधाओं का प्रबंध नही था। कई वार्डाे में एसी खराब थे, जिससे मरीजों को इतनी भीषण गर्मी में भारी परेशानी का सामना करना पड रहा था और टीबी वार्ड में उमस के मारे सांस लेना मुहाल था, वहीं अधिकांश वाटर कूलर बन्द पड़े थे, भीषण गर्मी में पर्याप्त ठंडे पानी की कोई व्यवस्था नहीं थी। मरीजों के परिजन को ठंडें पानी के लिए इधर उधर भटक रहे थे, चिकित्सालय में 2-3 साल से डक्टिंग बन्द पड़ी थी, बाथरूमों में गंदगी व्याप्त थी। चिकित्सालय की ऐसी हालत से विधायक शर्मा ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसी स्थिति बर्दाश्त नहीं है, व्यवस्थाओं में तत्काल सुधार होना चाहिए।

निरीक्षण के बाद विधायक महोदय ने मेडीकल प्राचार्य के कक्ष में चिकित्सालय प्रशासन एवं चिकित्सकों की बैठक लेते हुए कहा कि राज्य सरकार भीषण गर्मी के चलते प्रदेश में सभी रोगियों को उपचार एवं राहत देने के लिये दृढ संकल्पित है इसलिये सरकार की भावना के अनुरूप हमें रोगियों की संख्या के अनुपात में चिकित्सा व्यवस्था की तैयारी कर उपचार हेतु सदैव तत्पर रहना चाहिए। विधायक ने प्राचार्य एवं अधीक्षक को गर्मी के प्रकोप से मरीजों को बचाने के लिए सभी वार्डाे में पर्याप्त प्रबंध करवाये जायें, सभी बंद पडे वाटरकूलर, एसी व अन्य उपकरणों को अविलम्ब सही करवाया जाये और वातानुकुलित व आधुनिक सुविधाओं से युक्त फ्रीफेब वार्ड तुरंत प्रारम्भ करवाया जाये जिससे मरीजों को उपचार के दौरान परेशानी का सामना नहीं करना पडे। विधायक ने 25 कमरों के आईसोलेशन वार्ड एवं कॉरिडोर के धीमे चल रहे निर्माण को गति प्रदान कर शीघ्र पूर्ण करने के लिए भी कहा जिससे मरीजों को शीघ्र इसका लाभ मिल सके। विधायक शर्मा ने यह भी सुझाव दिया कि चिकित्सालय परिसर में सघन वृक्षारोपण का भी सुझाव दिया जिससे तापमान नियंत्रित हो सके और मरीजों को प्राकृतिक वातावरण मिल सके।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button