टॉप न्यूज़लोकल न्यूज़

कोटा शहर में पीएनजी उपयोग को बढ़ावा देने के लिए ऑटों रैली,विधायक संदीप शर्मा ने  250 ऑटों को दिखाई हरी झण्डी

संजय कुमार

कोटा, 7 फरवरी। राजस्थान सरकार के संयुक्त उपक्रम राजस्थान स्टेट गैस आरएसजीएल द्वारा कोटा शहर में पाइप्ड नेचुरल गैस पीएनजी के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए बुधवार को ऑटो रैली निकाली। कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा ने शहीद हेमराज मीणा सीएनजी स्टेशन जेके नगर से हरी झंडी दिखाकर 250 ऑटों की रैली को रवाना किया। उन्होंने कोटावासियोें से पीएनजी के उपयोग पर जोर ड़ालते हुए बताया कि डीपीएनजी एलपीजी से सस्ती होने के साथ ही बुक कराने और आने का इंतजार से भी राहत दिलाती है। उन्होंने कोटावासियों से पीएनजी गैस कनेक्शन लेने का आग्रह किया वहीं आरएसजीएल के कार्य प्रगति की सराहना करते हुए कोटा शहर के अन्य क्षेत्रों में भी सुविधा विस्तार की आवश्यकता प्रतिपादित की।
आरएसजीएल के डीजीएम मार्केटिंग विेवेक रंजन, डीजीएम प्रोजेक्ट आनन्द आर्य और डीजीएम ओएण्डएम सीपी चौधरी, डीएम अविनाश सिंह ने बताया कि डीपीएनजी ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा देती हैं। कोटा वासियों में डीपीएनजी और सीएनजी के उपयोग के प्रति जागरुकता के लिए इस ऑटों रैली का आयोजन किया गया है। उन्होंने बताया कि ऑटों रैली में हिस्सा ले रहे सभी ऑटों में पीएनजी निःशुल्क पंजीकरण से लेकर सीएनजी व पीएनजी की आमनागरिकों से जुड़ी जानकारियों के बैनर लगाये गये हैं ताकि कोटावासियों को आवश्यक जानकारी प्राप्त हो सके। विेवेक रंजन ने बताया कि केन्द्र सरकार के पेट्रोलियम व प्राकृतिक गैस नियामक बोर्ड द्वारा समूचे देश में गत 26 जनवरी, 24 से 31 मार्च, 24 तक विशेष अभियान चलाकर जनसाधारण को सीएनजी डीपीएनजी से जुड़ने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। इस अवसर पर जगदीश राजावत, कोटा नगर विकास न्यास के आनंद गर्ग और आरएसजीएल के अधिकारी व कार्मिक भी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button