राजस्थान

“अमृत योजना 2” – 250 करोड़ की लागत से कोटा शहर की हर कॉलोनी तक पानी पहुंचेगा

Sanjay Chobisa, 18 Jan.

कोटा. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि अमृत योजना के दूसरे चरण में 250 करोड़ रुपए खर्च कर अगले पांच साल में कोटा के सम्पूर्ण नगरीय क्षेत्र में पाइप लाइन से पेयजल पहुंचाया जाएगा। हमारी प्राथमिकता आधारभूत विकास करना है। शहर को पहले भी स्मार्ट सिटी के तहत पेयजल के लिए खूब पैसा मिला लेकिन वह केवल सौंदर्य करण में लगा दिया। राजीव गांधी नगर और इंद्र विहार प्रोजेक्ट के लिए भी अधिकारियों को दिल्ली बुलाकर सख्त निर्देश देने पड़े तब यह काम स्वीकृत हो पाया। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। यह 25 करोड़ की पेयजल योजना कि केवल शुरुआत है। सौदर्याकरण से पहले हमारा फोकस ढांचागत सुविधाएं विकसित करने पर होगा। वे बुधवार को राजीव गांधी नगर-इंद्र विहार पेयजल वितरण प्रणाली के सुदृढ़ीकरण कार्य का जलदाय विभाग चौकी परिसर में शिलान्यास कर रहे थे।

कार्यक्रम में बिरला ने कहा कि चम्बल सदनीरा है। यहां पानी की कमी नहीं है, लेकिन इसके बावजूद हम शहर की बड़ी आबादी को शुद्ध पेयजल नहीं पहुंचा पा रहे  यह चिंताजनक है। उन्होंने कहा कि शहर में विकास की योजना बनाते समय प्राथमिकता पेयजल, सड़के, ड्रेनेज सिस्टम, रोड लाइट चिकित्सा व्यवस्था आदि होनी चाहिए सौंदर्य करण का कार्य इन सब के बाद आता है लेकिन यह विज़न में अंतर की बात है। हमारा विजन है कि शहर में प्रत्येक नागरिक को बेहतर जीवन उपलब्ध करवाने के दृष्टिकोण से कम हो। चौराहों पर करोड़ों रुपए बाद में भी खर्च किए जा सकते हैं अगले 5 साल में इन्फ्रास्ट्रक्चर को सुदृढ़  बनने पर काम किया जाएगा।

लोकसभा अध्यक्ष ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी विभागों के अधिकारियों से कहा कि वह आपस में सामंजस्य बनाकर कम करें आज सड़क बनती है दो महीने बाद उसे खोद दिया जाता है यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। टेलीफोन लाइन, फाइबर केबल, सीवरेज लाइन, जल की लाइन बिछाने सहित जो भी कार्य हो उन्हें योजना बनाकर करें उसके बाद सड़क का निर्माण किया जाए।

कार्यक्रम में उपस्थित यू डी एच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने कहा कि लोगों को पानी बचाना चाहिए। अपने जन्मदिन पर शादी की सालगिरह पर एक पौधा लगाना चाहिए। पानी की कीमत अनमोल है मैं एक किसान परिवार से आता हूं मुझसे बेहतर और कौन समझ सकता होगा। मंत्री ने कहा यूडीएच विभाग द्वारा पेयजल सुधार के लिए कोटा को हर संभव मदद करी जाएगी।

कार्यक्रम में मंच पर भाजपा जिलाध्यक्ष कृष्ण कुमार सोनी, देहात जिलाध्यक्ष प्रेमचंद गोचर, दक्षिण नगर निगम नेता प्रतिपक्ष विवेक राजवंशी भी रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button