टॉप न्यूज़राजस्थान

होम वोटिंग से आसान हुई मतदान की राह पात्र मतदाताओं को पहली बार मिली घर बैठे मतदान की सुविधा

विधानसभा आम चुनाव 2023

लेखराज शर्मा 14 नवंबर 2023

बारां विधानसभा चुनाव में वृद्धावस्था और दिव्यांगता की वजह से अक्षम व लाचार शरीर के कारण अनेक मतदाताओ के लिए अब तक मतदान केन्द्र पर पहुंचकर मतदान करना पीड़ादायक रहता आया था, लेकिन इस बार भारत निर्वाचन आयोग के नवाचार के तहत ऐसे मतदाताओं को घर बैठे मतदान की सुविधा मिल गई है। मंगलवार से होम वोटिंग के लिए नियोजित टीमों ने आवेदन करने वाले सभी पात्र मतदाताओं की दहलीज पर पहुंचकर मतदान कराना प्रारंभ कर दिया है।

जिले के अंता, बारां-अटरू, किशनगंज व छबड़ा विधानसभा क्षेत्रों में 80 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों एवं 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग श्रेणी के विशेष योग्यजन मतदाताओं के लिए होम वोटिंग की पहली बार सुविधा दी जी रही है। इसके तहत मतदान कराने के लिए कुल 27 मतदान दलों का गठन किया गया है, जिनमें 6 आरक्षित दल सम्मिलित है। यह दल वाहनों से मतदान सामग्री के साथ पात्र मतदाताआंे तक पहुंच रहे हैं। इन दलों में पीठासीन अधिकारी व मतदान अधिकारी हैं। जिले में होम वोटिंग की सुविधा के लिए कुल 622 मतदाताओ ने आवेदन करते हुए यह विकल्प चुना है, इनमें अंता में 199, बारां-अटरू में 97, किशनगंज में 148 व छबड़ा में 178 मतदाता सम्मिलित हैं। होम वोटिंग के दौरान मतदाताओ ने अंगुली पर अमिट स्याही लगवाते हुए डाक मतपत्रों पर पंसदीदा उम्मीदवार के नाम पर मोहर लगाते हुए मतदान किया तथा मतपत्र को मतपेटी में डाला। होम वोटिंग 19 नवंबर तक चलेगी।

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलक्टर नरेन्द्र गुप्ता ने बताया कि बूथ लेवल अधिकारी द्वारा घर-घर जाकर चिन्हित 80 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों एवं 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग श्रेणी के विशेष योग्यजन मतदाताओं को होम वोटिंग की जानकारी दी गई थी। इस सुविधा का लाभ लेने का विकल्प चुनने वाले पात्र मतदाताओं के घर-घर जाकर होम वोटिंग करवाई जा रही है। पहले दिन जिले की चारों ही विधानसभा क्षेत्रों में पात्र मतदाताओं को होम वोटिंग की शुरूआत की गई। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि होम वोटिंग सुविधा का लाभ देने के लिए मतदान दल जिले की सभी विधानसभा क्षेत्र में निर्धारित रूट चार्ट के अनुसार पात्र मतदाताओं के उनके घर तक पहुंचे। यहां सभी आवश्यक तैयारियों के बाद निर्वाचन प्रक्रिया के तहत बूथ बनाकर होम वोटिंग करवाई गई

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button