टॉप न्यूज़राजस्थानलोकल न्यूज़

डीसीएम श्रीराम लिमिटेड में मॉक ड्रिल, अमोनिया रिसाव आपदा से निपटने का किया प्रदर्शन

संजय कुमार

कोटा 27 मई। डीसीएम श्रीराम लिमिटेड के अमोनिया प्लांट के अमोनिया स्टोरेज टैंक के सेफ्टी वाल्व से अनियंत्रित अमोनिया गैस का रिसाव को रोकने के लिए सोमवार को एक मॉक ड्रिल किया गया। मॉक ड्रिल अमोनिया गैस के रिसाव जैसी आपातकालीन घटना के समय आपदा प्रबंधन को जांचने के लिए जिला प्रशासन, डीसीएम श्रीराम, एनडीआरएफ का संयुक्त आपदा प्रबंधन अभ्यास रहा जिसे सफलतापूर्वक पूरा किया गया।

जिला कलक्टर डॉ. रविन्द्र गोस्वामी ने संबोधित करते हुए इस सफल आयोजन के लिये डीसीएम श्रीराम प्रबंधन, एनडीआरएफ, एसटीआरएफ, नगर निगम एवं अन्य सभी को धन्यवाद एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने इस आयोजन से सीख लेकर इस तरह के और मॉक ड्रिल्स आयोजित करने का आव्हान किया। पुलिस अधीक्षक शहर डॉ. अमृता दुहन ने इस आयोजन की प्रशंसा की एवं इसे और भी बेहतर बनाने के बहुमूल्य सुझाव दिये।
एनडीआरएफ के डिप्टी कमांडेंट योगेश मीना ने इस तरह के आयोजनों की उपयोगिता के बारे में विस्तार से बताया एवं एनडीआरएफ की आपदा प्रबंधन क्षमताओं के बारे में जानकारी दी। मॉक ड्रिल के माध्यम से बताया गया कि किस तरह अमोनिया गैस रिसाव जैसी आपातकालीन घटनाओं के समय त्वरित कार्यवाही करते हुए जनहानि को रोका जा सके। मॉक ड्रिल के दौरान अग्निशमन दस्ते द्वारा तुरंत छिड़काव शुरू कर काबू पाया गया। वहीं प्रभावित लोगों को तुरंत प्रभाव से फर्स्टएड दी गई। इस अवसर पर एडीएम सीलिंग कृष्णा शुक्ला, नगर निगम का अग्निशामक दस्ता, नागरिक सुरक्षा दल, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, चंबल फर्टिलाइजर का अग्निशामक दस्ता एवं डीसीएम श्रीराम लिमिटेड के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button