राजस्थान

प्रमुख शासन सचिव यूडीएच ने ली नगर निगम की बैठक, ट्रेचिंग ग्राउंड का किया निरीक्षण

संजय कुमार

कोटा, 27 मई। जिला प्रभारी सचिव एवं स्वायत्त शासन नगरीय विकास एवं आवासन विभाग के प्रमुख शासन सचिव टी. रविकान्त ने सोमवार को कोटा दौरे के दौरान नगर निगम कोटा उत्तर व कोटा दक्षिण के प्रशासनिक भवनों का निरीक्षण किया एवं संयुक्त बैठक ली व यूडी टैक्स, जनस्वास्थ, स्ट्रीट लाईटस, नगरीय परिवहन बस सेवा, फायर सेवा, हेल्प लाइन सेवा आदि के सम्बन्ध में अधिकारियों से जानकारी ली तथा आवश्यक निर्देश दिए।
प्रमुख शासन सचिव ने बैठक में दोनों निगमों के अधिकारियों से नगरीय विकास कर एकत्रित करने की प्रगति की जानकारी ली और निगम को आय बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने स्पष्ट किया कि कर राशि के निर्धारण से पहले प्रॉपर्टी उपयोग की जांच करें और उसके उपयोग के आधार पर ही कर राशि निर्धारित की जाये।
उन्होंने बैठक में दोनों निगमों के क्षेत्रों में किये जा रहे नाला सफाई व अन्य सफाई कार्यों एवं संसाधनों की समीक्षा की। नाला सफाई कार्यों की गति बढ़ाने और नालों की सफाई शीघ्र पूरी करने को कहा। उन्होंने कचरा प्रबंधन के संबंध में निर्देशित किया कि कचरा एकत्रित करने वाले टिपरों के संचालन की पुख्ता मॉनिटिरिंग की जाये। उन्होंने सफाई कार्यों के लिये निगम में उपलब्ध सुपर सकर मशीन, रोड स्वीपर मशीन इत्यादि मौजूद सभी संसधानो का सफाई कार्य में पूर्ण रुप से उपयोग करने और शहर की सफाई व्यवस्था को सुचारु बनाने के निर्देश दिये।
उन्होंने बैठक में स्ट्रीट लाईट संचालन व उनसे सम्बन्धित प्राप्त होने वाली शिकायतों के निस्तारण की प्रक्रिया व प्रगति की जानकारी ली और स्ट्रीट लाईट खराबी की शिकायतों का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शिकायत प्राप्ति व उसके निस्तारण के संबंध में डेश बोर्ड प्रक्रिया अपनाएं और उसकी समीक्षा करते हुए समस्या निस्तारण करें।
प्रभारी सचिव ने बैठक में दोनों निगमों के अग्निशमन कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने नगरीय परिवहन सेवा के संचालन की व्यवस्थाओं की जानकारी प्राप्त कर समीक्षा की और निर्देश प्रदान किए कि भविष्य में संचालित होने वाली ई-बस सेवा के सुचारु संचालन के लिये शहर में चार्जिंग पॉईंट स्थापित करने के स्थानों को चिन्हित करें। उन्होंने दोनों निगमों में होने वाले ऑफ लाईन विभागीय कार्यों को पूरी तरह ई-फाईलिंग सिस्टम से करने के निर्देश दिए।
बैठक में स्थानीय निकाय विभाग की उप निदेशक (क्षेत्रीय) डॉ. अनुपमा टेलर, कोटा उत्तर नगर निगम आयुक्त अनुराग भार्गव व कोटा दक्षिण निगम आयुक्त सरिता सिंह, अति आयुक्त भावना शर्मा व जवाहर लाल जैन सहित दोनों निगमों के अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहेे।

प्रमुख शासन सचिव ने ट्रैचिंग ग्राउंड का भी किया निरीक्षण

प्रमुख शासन सचिव टी. रविकान्त ने सोमवार को नगर निगम कोटा उत्तर व दक्षिण के संयुक्त रूप से संचालित नांता स्थित ट्रैचिंग ग्राउंड का भी निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान कचरे के निष्पादन के संबंध में कार्य योजना बनाकर प्रस्तुत करने के दोनों निगमों के अधिकारियों को निर्देश प्रदान किए। उन्होंने कचरा निस्तारण के संबंध में विभिन्न प्रक्रियाओं को अपनाने तथा इस कार्य में विभिन्न सक्षम एजेंसियों व संस्थाओं का भी सहयोग लेने को कहा।
उन्होंने ट्रैचिंग ग्राउंड में होने वाली आगजनी की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए इस संबंध में प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देशित किया। उन्हांेने नगर निगम कोटा दक्षिण क्षेत्र मंे साजीदेहडा व देश की धरती के पास स्थित कचरा ट्रांसफर स्टेशन का अवलोकन किया। साथ ही नगर विकास न्यास की देव नारायण योजना तथा बायोगैस प्लांट स्थल का भी निरीक्षण किया। प्रमुख शासन सचिव ने दोनों निगम क्षेत्रों में चल रहे वर्षा पूर्व नाला सफाई कार्य का भी निरीक्षण किया और सभी नालों की सफाई बारिश से पहले पूर्ण कर लिए जाने के लिए पाबंद किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button