राजस्थानलोकल न्यूज़

मशाल की लौ से लोकतंत्र के उजास का प्रयास

दीपदान कर फैलाया लोकतंत्र का उजियारा

लेखराज शर्मा 22 नवंबर 2023

मशाल की लौ से लोकतंत्र के उजास का प्रयास 

जिला निर्वाचन अधिकारी नरेंद्र गुप्ता के निर्देशन में विधानसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान के उद्देश्य से जिले में विविध स्वीप गतिविधियों के अन्तर्गत बुधवार को खेल संकुल से सीईओ एवं नोडल अधिकारी कृष्णा शुक्ला ने खेल संकुल से मतदाता जागरूकता रैली को मशाल प्रज्वलित कर रवाना किया। मशाल रैली के दौरान युवा हाथों में तख्तियां एवं जागरूकता बैनर लिए बारां जिले की यही पहचान, हर मतदाता करें मतदान का उद्घोष करते हुए विवेकानंद सर्किल से पंचवटी कॉलोनी होकर पुनः खेल संकुल पहुंचे। इस दौरान जिला खेल अधिकारी विशाल सिंह, नेहरू युवा केंद्र से कुमार मधुकर, शारीरिक शिक्षक नीलम सिंह, सपना अवस्थी, स्वीप सदस्य, खिलाड़ी, विद्यार्थी, पुलिसकर्मी एवं नागरिक जन मौजूद रहे।

दीपदान कर फैलाया लोकतंत्र का उजियारा

विधानसभा चुनाव में सतरंगी सप्ताह के माध्यम से मतदान प्रतिशन बढ़ाने के लिए अंतिम दिवस बुधवार को मनिहारा मंदिर पर दीपदान कर जिले में लोकतंत्र को रोशन करने की कामना की गई।

जिला स्वीप नोडल अधिकारी व सीईओ कृष्णा शुक्ला ने दीपदान कार्यक्रम की शुरुआत की। इस दौरान उन्होंने उपस्थित महिलाओं को जागरूक करते हुए पूरे परिवार के साथ मतदान करने तथा परिचितों व रिश्तेदारों को भी मतदान के लिए प्रेरित करने की अपील की तथा निर्भीक होकर मतदान की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में महिलाओं ने दीप यात्रा निकालते हुए आकर्षक रंगोली बनाकर दीप सजाए और मतदान का संदेश दिया। इस अवसर पर स्वीप कॉर्डिनेटर व डीईओ माध्यमिक पीयूष शर्मा, आईसीडीएस की उपनिदेशक मोहिनी पाठक, एडीईओ रामपाल मीणा, शहरी राजीविका मिशन के डीपीएम, सहित अन्य अधिकारी, सुपरवाईजर कुसुम जैन, मधु गुप्ता, स्वीप दल सदस्य, बड़ी संख्या में महिलाएं व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता शामिल थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button