संजय कुमार चौबीसा
कोटा 22 नवम्बर। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की अंता-कोटा विजय संकल्प रैलियों में की गई प्रचंड गर्जना के बाद कोटा संभाग की जनता में हाड़ौती को कांग्रेस मुक्त बनाने का संकल्प ले लिया है। उन्होंने कहा यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी जी के आह्वान पर संपूर्ण राजस्थान प्रधानमंत्री जी के नारे ‘‘3 दिसंबर जादूगर – सौदागर – छुमंतर ’’ को सिद्ध करने में जुट चुका है। इसी क्रम में कोटा संभाग में भाजपा सभी सीटें जीतकर ऐतिहासिक विजय प्राप्त करने जा रही है।
कोटा में बुधवार को भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने पत्रकार वार्ता संबोधित की जिसमें भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं कोटा संभाग के प्रभारी मुकेश दाधीच, भाजपा जिला अध्यक्ष कृष्ण कुमार सोनी, भाजपा मीडिया संपर्क विभाग के प्रदेश सहसंयोजक एवं मीडिया केंद्र संयोजक अरविंद सिसोदिया, मीडिया समन्वयक प्रीत मिश्रा विशेष रूप से मौजूद रहे।
पूनावाला ने कहा कि कोटा जिले की पहचान सुप्रसिद्ध कोटा कचोड़ी, कोटा स्टोन, कोटा साड़ी, कोटा कोचिंग से थी, किंतु कांग्रेस ने इसकी पहचान करप्शन और कट्टरपंथी पीएफआई में जोड़ कर छवी खराब की है। वही कोटा में फेल कानून व्यवस्था और महिला उत्पीड़न भी समाचारों की सुर्खियों में रहते हैं. उन्होंने आह्वान किया कि कोटा में जिस तरह डेंगू फैलता है उसी तरह भ्रष्टाचार और कट्टरपंथी फैल रहे हैं इन गलत बातों को फैलाने वाले तत्वों को पूरी तरह से साफ करने का संकल्प कोटा ने ले लिया है।
उन्होंने कहा कोटा में करप्शन की बात चंबल रिवर फ्रंट की 1400 करोड़ रुपए के घोटाले के कारण सुर्खियों में निरंतर रही है। रिवर फ्रंट के निर्माण के पूर्व जो अनुमतिया ली जानी आवश्यक थी वे भी न लेकर चंबल रिवर फ्रंट को अनियमितताओं का फ्रंट बना दिया। राजनैतिक लाभ लेने के लिए विश्व प्रसिद्ध इंजीनियर देवेन्द्र आर्य पर डाले गये दबाव और उससे आर्य की हुई मृत्यु के साथ ही अब यह डेथ का फ्रंट भी बन गया हैं।
पूनावाला ने देवेंद्र आर्य के द्वारा जीवित रहते हुए बनाया गया वीडियो और लिखे गए पत्र को प्रेस के सामने प्रस्तुत करते हुए कहा कि कांग्रेस के मंत्री शांति धारीवाल ने चुनावी लाभ हेतु विख्यात प्रतिभा देवेंद्र आर्य पर गैर जरूरी भारी दबाव बनाया और इस दबाव और धमकाने के कारण ही विश्व प्रसिद्ध इंजीनियर देवेंद्र आर्य और उनके सहयोगी की मृत्यु हो गई देवेंद्र आर्य के पुत्र ने भी बड़ी स्पष्टता से आरोप लगाया है कि शांति धारीवाल मेरे पिता को खा गए यह घटना कोई सामान्य घटना नहीं है बल्कि बहुत बड़ा अपराध है भाजपा सरकार बनते ही एसआईटी और विशेष एजेंसियों से इसकी जांच करवाई जाएगी दोषियों को दंडित करवाया जाएगा और देवेंद्र आर्य और उनके सहयोगी को न्याय दिलाया जाएगा ।
कांग्रेस की क्या मजबूरी रही,धारीवाल को टिकट देने की
पूनावाला ने कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी, राहुल गांधी और कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व से प्रश्न पूछा है कि ‘‘ शांति धारीवाल जैसे करप्ट व्यक्ति महिला विरोधी व्यक्ति को आपने किसी मजबूरी में टिकट दिया, धारीवाल जी के पास कांग्रेस हाईकमान की कौन सी डायरी छुपी हुई है ’’ लाल, काली, पीली, नीली, हरी किस तरह की डायरी धारीवाल जी के पास है जिसके भय से, धारीवाल को कांग्रेस का प्रत्याशी बनाने की मजबूरी रही।
उन्होंने कहा कांग्रेस पार्टी का हाई कमान शांति धारीवाल के सच को जानता समझता है और वह अपने आप को बहुत ही असहाय महसूस कर रहा है। इसी कारण उनका कोई भी बड़ा नेता कोटा में चुनाव प्रचार करने नहीं आया।