आयुक्त सरिता सिंह ने किया कोटा दक्षिण नगर निगम का औचक निरीक्षण, कर्मचारियों को दिए साफ-सफाई के निर्देश
संजय कुमार
कोटा, 9 फरवरी। कोटा दक्षिण नगर निगम आयुक्त सरिता सिंह ने आज कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। आयुक्त कार्यालय में चल रहे सभी विभागों में गई। रिकॉर्ड रूम, निर्माण विभाग, राजस्व विभाग, भवन निर्माण, कार्मिक विभाग आदि में सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए कर्मचारियों को बोला साथ ही विभागों में उपस्थित अधिकारियों को पेंडिंग पड़ी फाइलों को निस्तारण करने के निर्देश भी दिए। आयुक्त में विभागों में रखी फाइलों पर जम रही धूल और अनावश्यक कागजों को हटाने और व्यवस्था को सही रखने के लिए लिए भी कर्मचारियों को कहा।
आयुक्त ने निगम कार्यालय में निरीक्षण 2:30 बजे के आसपास किया इस वजह से कर्मचारी और अधिकारी ज्यादातर अपनी सीटों से नदारत मिले, पूछने पर यह बताया गया की लंच समय चल रहा है इसलिए कर्मचारी अधिकारी अपनी अपनी जगह पर नहीं है और उन्होंने कहा कि निगम का ज्यादातर काम फील्ड का होता है ऐसे में अधिकारी और कर्मचारी ज्यादातर अपनी सीट पर नहीं रहकर फील्ड में ही रहते हैं। आयुक्त औचक निरीक्षण में रिकॉर्ड रूम भी गई और वहां के आवक जावक रजिस्टर का भी निरीक्षण कर रिकॉर्ड रूम के कर्मचारियों से जानकारी प्राप्त करी।
बाइट – सरिता सिंह, आयुक्त, नगर निगम कोटा दक्षिण