आरसीके राइडर्स ने जीता क्रिकेट प्रीमियर लीग का खिताब, महिला मुकाबले में आरसीके क्वीन रही विजेता
रोटरी स्पोर्ट्स वीक आयोजित
संजय कुमार
कोटा, 5 फरवरी।रोटरी क्लब कोटा के स्पोर्ट्स वीक का आयोजन नयापुरा स्थित जेके पेवेलियन स्टेडियम में हुआ। क्लब अध्यक्ष प्रीतम गोस्वामी ने बताया कि स्पोर्ट्स वीक विभिन्न खेलों क्रिकेट, बैडमिंटन, चेस, कैरम, स्नूकर, टेबल टेनिस, खो-खो, जलेबी दौड़, सैक, निम्बू चमच दौड़, रस्साकशी की स्पर्धाएं हुईं। सभी खेल मेन्स, विमेंस एवं किड्स कटेगरी में हुए।
सचिव दीपक मेहता ने बताया कि क्रिकेट में 6 मेन्स की आरसीकेसनराइजर्स, राइडर्स, रॉयल्स, सुपरकिंग्स, फाइटर्स, टाइगर्स के बीच लीग सेमीफइनल हुए। विमेंस मुकाबला आरसीके क्वीन और आरसीके ऐंजल्स के बीच हुआ। रोटरी वीक के अंतिम दिन मेन्स और विमेंस टीम का फाइनल मैच खेला गया। जिसमें मेंस में आरसीके राइडर्स ने आरसीके रॉयल्स को और आरसीके क्वीन ने आरसीके ऐंजल्स को हराकर खिताब जीता। प्रोजेक्ट चेयरमैन मनोज सोनी ने बताया कि स्पोर्ट्स वीक में बैडमिंटन एवं टेबल टेनिस के सिंगल्स, डबल्स के मैच आकर्षण का केंद्र रहे। प्रोजेक्ट डायरेक्टर्स अमन जैन, संजय फतेहपुरिआ, मनोज गर्ग, अभिषेक शर्मा, मुकेश चौधरी, नितेश माहेश्वरी, मनीष गोयल, रितिका सिंघल मेहता, दर्पण जैन, मनोज राठी, नीरज अग्रवाल, उमेश गोयल, अनीश बिरला, राहुल जैन, जय जैन आदि का सहयोग रहा। प्रवक्ता संजय गोयल ने बताया कि प्राइज सेरेमनी में स्पोर्ट्स वीक में खिलाए गए सभी खेलों में विजेताओं को विनर ट्रॉफी और मेडल्स प्रदान किए गए। प्राइज सेरेमनी में पूर्व अध्यक्ष एसएस गौड़, अनिल मूंदड़ा, चन्द्रकान्ता, अशोक मेहता, सुरेश अग्रवाल, मुकेश व्यास, जीडी मोहता सहित गणमान्य सदस्य उपस्थित थे।