कुंहाड़ी पुलिस की मौजूदगी में देर रात घी के गोदाम पर मारा छापा
संदीप ट्रेडिंग कंपनी के 3870 लीटर घी श्री सरस (189 कार्टेन) व् 6 टिन 15 लीटर वाले सीज़ कर नमूने लिए
संजय कुमार
कोटा,18 मई। प्रदेश सरकार द्वारा चलाये जा रहे मिलावट के खिलाफ अभियान के तहत अतिरिक्त मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य शुभ्रा सिंह के मार्गदर्शन में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण राजस्थान जयपुर आयुक्त इकबाल खान एवं अतिरिक्त आयुक्त पंकज ओझा निर्देशन में मिलावट के खिलाफ अभियान के अंतर्गत मिलावट खोरों के खिलाफ खाद्य विभाग की कार्रवाई जारी है। खाद्य विभाग की टीम ने देर रात कोटा में बालिता रोड स्थित मैसर्स संदीप ट्रेडिंग कम्पनी में 16 लाख कीमत का नकली घी सीज किया है। जिसे ‘श्री सरस’ के नाम से बाजार में बेचने की तैयारी थी। टीम ने 3870 लीटर घी सीज कर 5 नमूनो के सैंपल खाद्य सुरक्षा एवम् मानक अधिनियम के अंतर्गत लिए है जिन्हें जांच के लिए लैब भेजा गया है। नकली घी की कार्रवाई में अतिरिक्त खाद्य आयुक्त पंकज ओझा को लीड मिली थी, जिसके बाद कोटा की खाद्य सुरक्षा टीम ने सीएमएचओ डॉ जगदीश सोनी के नेतृत्व में देर रात कार्रवाई को अंजाम दिया।