लोकल न्यूज़

अनहोनी घटनाओं पर नियंत्रण के लिए जिला एवं पुलिस प्रशासन द्वारा की गई मॉकड्रिल

संजय कुमार

कोटा, 1 जुलाई। पुलिस अधीक्षक डॉ. अमृता दुहन ने बताया कि कोटा शहर में किसी भी प्रकार की अनहोनी घटनाओं यथाः- आगजनी, जल भराव क्षेत्रों में आमजन का रेस्क्यू, सडक दुर्घटना आदि के दौरान विभिन्न विभागों की कार्यक्षमता एवं उनकी तत्परता की जांच हेतु समय-समय पर मॉकड्रिल का आयोजन किया जाता है। इसी क्रम में आज दिनांक 01.07.2024 को समय सायं 05:00 बजे जिला प्रशासन एवं कोटा शहर पुलिस द्वारा आगजनी की घटना पर नियन्त्रण हेतु थाना जवाहर नगर क्षेत्र में मॉकड्रिल की गई।

जिसके तहत संस्कार रेजीडेन्सी में आग लगने की सूचना पुलिस नियन्त्रण कक्ष कोटा शहर द्वारा विभिन्न विभागों को दी जाकर विभागों की घटनास्थल पर पहुंचने का रेस्पोंस समय एवं उनकी कार्यकुशलता की जांच की गई। मॉकड्रिल के दौरान रविन्द्र गोस्वामी, जिला कलक्टर कोटा, दिलीप कुमार सैनी अति. पुलिस अधीक्षक (शहर), श्रीमति कृष्णा शुक्ला, अति. जिला कलक्टर कोटा शहर, अग्निशमन अधिकारी कोटा, वृताधिकारी वृत प्रथम, थानाधिकारी थाना जवाहर नगर, मेडिकल टीम मय एम्बुलेन्स उपस्थित रहे।

जिला कलक्टर कोटा द्वारा डी-ब्रीफिंग के दौरान बताया कि कोटा शहर में किसी भी प्रकार की आकस्मिक घटना घटित होने पर समस्त विभागों द्वारा आपसी समन्वय स्थापित कर आवश्यक उपकरणों / संसाधनों के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button