लांयस क्लब कोटा ने किया 21 डाँक्टर व 11 सीए का सम्मान
संजय कुमार
कोटा, 1 जुलाई। लांयस क्लब कोटा की नवीन कार्यकारणी ने सत्र का प्रारंभ गोदावरी धाम दर्शन के साथ किया गया जहां भगवान गणेश व बालाजी को शीश नवाकर,गौसेवा की गई। अध्यक्ष प्रमोद विजय ने बताया कि डाक्टर व सीए डे पर क्लब ने सेवा सत्र के प्रारंभ 21 डाक्टर व 11 सीए को सम्मानित कर मनाया। एमबीएस परिसर में अधिक्षक डा. धर्मराज मीना व सीएमएचओ कार्यालय में डा.जेपी सोनी सहित 21 डाक्टर को आॅन ड्यूटी सम्मानित किया। इसी प्रकार सीए एस के विजय ,योगेश चाण्डक विजय,प्रियंक काबरा सहित 11 सीए को भी कार्यालय स्थल पर जाकर क्लब सदस्यों ने शॉल,मोमेंटो व माला पहनाकर सम्मानित किया गया।
प्रमोद विजय ने इस अवसर पर कहा कि “हमारे डॉक्टर और सीए देश के विकास के दो महत्वपूर्ण स्तंभ हैं। एक हमारे स्वास्थ्य की देखभाल करता है, तो दूसरा हमारी अर्थव्यवस्था की।”उन्होने कोविड के समय डाक्टरो के प्रयासो को सरहाया और देश की प्रगति में चार्टर्ड एकाउंटेंट्स के महत्वपूर्ण योगदान को रेखांकित किया। उन्होने कहा कि पेशेवर जिताना प्रोत्साहित होंगे उतना ही देश प्रगति करेंगा। इस अवसर क्लब के सदस्य अशोक नुवाल,राममदनानी,सी पी विजय,सुधाकर बहेडिया,प्रभा विजय,राजकुमार लड्डा,रमेश शर्मा,सर्वेशवर काबरा,अमित शर्मा सहित 50 सदस्य उपस्थित रहे।
31 डाक्टर व 11 सी ए सम्मानित
अध्यक्ष प्रमोद विजय ने बताया कि क्लब ने सेवा का सम्मानित करने के लिए उनका कार्यस्थल चुना और आॅन ड्यूटी डाक्टर व सीए का सम्मान किया। क्लब की ओर से डाक्टर एमबीबीए अधिक्षक डा. धर्म राज मीना,सीएमएचओ डा.जे पी सोनी,डा.सजीव सक्सेना,मनोज शर्मा नीना विजय,डा.आशीमा विजय जे के लॉन सहित 31 डाक्टर व सीए एस के विजय,योगेश चाण्डक,पी.खण्डेवाल,अंकित गुप्ता,प्रियंक काबरा,आर पी विजय,अखिलेश राठी सहित 11 सीए को सम्मानित किया गया।