राजस्थानलोकल न्यूज़

सामान्य पर्यवेक्षकों ने समझी ईवीएम के उपयोग प्रक्रिया

भंडार प्रकोष्ठ का किया निरीक्षण

लेखराज शर्मा 9 नवंबर 2023

विधानसभा चुनाव के तहत भारत निर्वाचन आयोग की ओर से नियुक्त सामान्य पर्यवेक्षकों ने गुरुवार को निर्वाचन विभाग की ओर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित ईवीएम प्रशिक्षण में भाग लिया। मिनी सचिवालय परिसर स्थित डीओआईटी के वीडियो कांफ्रेंसिंग कक्ष से प्रशिक्षण में शामिल होते हुए विधानसभा क्षेत्र बारां-अटरू व किशनगंज के सामान्य पर्यवेक्षक कौशिक हलदर, छबड़ा के सामान्य पर्यवेक्षक विनोद कुमार व अंता के सामान्य पर्यवेक्षक सशाधर नायक तथा व्यय पर्यवेक्षक चनबाशा मीरन ने ईवीएम के उपयोग की प्रक्रिया सहित प्रथम स्तरीय जांच, प्रथम व द्वितीय रेण्डमाईजेशन, परिवहन के साथ कन्ट्रोल ऑफ बेलट यूनिट व वीवीपेट को सील करने के बारे में जानकारी प्राप्त की। साथ ही मतदान के दौरान ईवीएम में खराबी आने की स्थिति में इसे बदलने की प्रक्रिया को भी समझा। प्रशिक्षण में बताया गया कि मतदान दिवस पर अभ्यर्थी के दो व दो से अधिक एजेंट उपस्थित रहने पर मतदान प्रारंभ होने के समय से 90 मिनट पूर्व मोक पोल किया जाएगा। मतदान के समय मतदाता द्वारा वोट डालने पर वीवीपेट मशीन में 7 सेकंड तक मतदान स्लिप प्रदर्शित होगी। इस दौरान ईवीएम मशीन के उपयोग की प्रायोगिक रूप से भी प्रक्रिया देखी गई। प्रशिक्षण में उप जिला निर्वाचन अधिकारी एसएन आमेटा, चुनाव समन्वयक हीरालाल वर्मा तथा ईवीएम प्रकोष्ठ सह प्रभारी पूनम पाटनी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। भंडार प्रकोष्ठ का किया निरीक्षण सामान्य पर्यवेक्षक बारां-अटरू व किशनगंज कौशिक हलदर, छबड़ा के विनोद कुमार व अंता के सशाधर नायक ने गुरूवार को जिला परिषद भवन में संचालित विधानसभा चुनाव के भंडार प्रकोष्ठ का निरीक्षण किया तथा मतदान दलों को उपलब्ध कराए जाने वाली निर्वाचन सामग्री के बारे में जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button