रोटरी क्लब पद्मिनी का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न — 51 नजर के चश्मे,2 व्हील चेयर और 01 हियरिंग हेड दिया भेंट
प्रमुख संवाद
कोटा, 2 जुलाई। नेतृत्व केवल पुरस्कार है, दंड नहीं है। नेतृत्व को एक अवसर और विशेषाधिकार के रूप में देखा जाना चाहिए। हमें डरना नहीं प्रेरित होकर कार्य करना चाहिए। जब आप नेतृत्व की कमान संभालते है तो साहस, दृढ़ संकल्प और दूसरों के प्रति जिम्मेदारी की भावना का भी विकास होता है। यह बात मुख्य अतिथि आगामी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर प्रज्ञा मेहता ने रोटरी क्लब पद्मिनी का शपथ ग्रहण व आभार कार्यक्रम में कही। नवीन कार्याकारणी का सेवा की शपथ दिलाई।
प्रज्ञा मेहता ने महिला क्लब रोटरी पद्मिनी के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह क्लब अपने आप में बेमिसाल है। उन्होने महिला लीडरशिप डेवलपमेंट की बात भी मंच कही। उन्होंने संगठनों में विविधता,नए दृष्टिकोण और विचार,समाज में समानता, रूढ़िवादी धारणाएं को तोड़कर आगे आने की बात कहकर महिलाओं को आगे आने का आव्हान किया। उन्होने कहा कि रोटरी के राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रमों की शिरकत से आपके विकास की कक्षा प्रारंभ करते है।
नवीन अध्यक्ष नीता मित्तल ने अपने उद्बोधन में मैजिक विद रोटरी की थीम के अनुसार सेवा कार्यों को वर्षभर गति देने की बात कही।
उन्होंने बताया कि समारोह में क्बल की ओर से हरेकृष्ण मंदिर में 02 व्हील चेयर,01 जरूरतमंद को हियरिंग हेड, और 51 नजर के चश्मे भेंट किए। क्लब सचिव गुरप्रीत आनंद ने बताया कि सेवा कार्यों की शुरुआत पौधरोपण, मोतियाबिंद आँपरेशन और डाक्टर व चार्टड के सम्मान से की गई थी। मंच संचालन रेणु दीपचंदानी व माधवी मित्तल किया। कार्यक्रम में आगामी गवर्नर प्रज्ञा मेहता, असिस्टेंट गवर्नर सुनीता काबरा,अध्यक्ष नीता मित्तल, सचिव गुरप्रीत आन्नद, पूर्व अध्यक्ष सुषमा बंसल एवं पूर्व सचिव दीप्ति राजावत मंचासीन रही। कार्यक्रम संयोजक ज्योति बियानी, सीमा मालपानी व नीना जैन रही। इस अवसर नए सदस्य कविता गौतम को रोटरी क्लब सदस्यता ग्रहण करवाई गई।
सेवा के प्रति जताया आभार
इससे पूर्व गत सत्र की सचिव दीप्ति राजावत ने अपने वर्ष भी के कार्यों का डिजिटल प्रेजेंटेशन कर सेवा कार्य को गवर्नर व सदस्यों से रूबरू करवाया और तालिया बटोरी। गत सत्र अध्यक्ष सुषमा बंसल ने सहयोग के लिए भी सदस्यों का आभार प्रकट किया।