क्राइमलोकल न्यूज़

शादी का झांसा देकर लूटने वाली दो लुटेरी दुल्हन व तीन महिला एक पुरुष दलाल गिरफ्तार

प्रमुख संवाद

बारां, 16 जून।  सदर थाना पुलिस ने शादी का झांसा देकर लूटने वाली दो लुटेरी दुल्हन तीन महिला दलाल सहित एक पुरुष दलाल को गिरफ्तार किया है जिला पुलिस अधीक्षक राजकुमार चौधरी के निर्देश पर राजेश चौधरी अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक वओमेंद्र सिंह शेखावत डीएसपी के दिशा निर्देश पर सदर थाना अधिकारी छुट्टन लाल मीणा के नेतृत्व में चौकी परभारी कोयला लक्ष्मी चंद के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा लुटेरी दुल्हन व दलालों को गिरफ्तार किया है गोरतलब है कि 14 जून को मनोज योगी निवासी ईश्वरपुरा थाना मांगरोल ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि मेरे व मेरे भाई की शादी करवाने के नाम पर 3लाख 20हजार रुपए नगद लिए थे तथा उससे पहले कोटा निवासी एक युवक से शादी करवाने के नाम पर 1लाख 70हजार रुपए लिए थे रुपए लेने के बाद लड़कियां साथ भेज दी थी लेकिन अगले दिन ही वह फरार हो गई उक्त घटना के संबंध में थाना हाजा पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान किय थाने में मुकदमा दर्ज होने के 12 घंटे के भीतर ही दो लुटेरी दुल्हन व चार दलालों को गिरफ्तार किया है संतोषी श्रृंगी उर्फ नेहा निवासी पुरना बस्सी थाना झारसुगुदा हाल मियाडा बारां राजस्थान जो उड़ीसा निवासी है जो अपने पति जोधराज धाकड़ निवासी मियाड़ा के साथ मिलकर शादी करवाने के नाम पर राशि हड़पने का गोरख धंधा चला ती थी इन दुल्हनों व द्लालो से हडपीगई राशि बरामद की गई दलाल लेलिन कुमार पुलिस अभी रक्षा में चल रहा है जिससे गहनता से पूछताच जारी है लुटेरी दुल्हनों व दलालों को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेजा गया लुटेरी दुल्हन दुर्गेश्वरी चांद, लक्ष्मी बानचूर, दलाल पंकजनी बाग, प्रिया सिंह, संतोषनी श्रृंगी, लेनिन कुमार निवासी ओडीशा को थाने की गठित टीम सीआई छुट्टन लाल मीणा ,कोयला चौक प्रभारी लक्ष्मी चंद हेड कांस्टेबल राजेंद्र सिंह हेड कांस्टेबल, राकेश कांस्टेबल सपना व रिंकेश थाना टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया है l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button