अवैध शराब विक्रय / परिवहन करने वालो की कमर तोड़ेगी शहर पुलिस
संजय कुमार
कोटा, 29 मार्च। रेल्वे कालोनी थाना पुलिस द्वारा अवैध शराब के ठिकानो पर दबिश देकर अवैध शराब के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुये 3 मुल्जिमानो के कब्जे से अवैध शराब जब्त की जाकर 3 आपराधिक प्रकरण दर्ज किये है।
पुलिस अधीक्षक शहर ङाँ अमृता दुहन ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर वांछित अपराधियो की गिरफ्तारी, अवैध गतिविधियो एंव अवैध मादक पदार्थो की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर दिलीप कुमार सैनी के निर्देशन में वृताधिकारी वृत्त द्वितीय राजेश कुमार सोनी के सुपरविजन में प्रशिक्षु आईपीएस एंव थानाधिकारी थाना रेल्वे कालोनी पकंज के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई।
पुलिस उप अधीक्षक वृत्त द्वितीय राजेश कुमार सोनी ने बताया की गठित टीम द्वारा संदिग्ध एंव आदतन अपराधियो पर निगरानी रखते हुये आसुचनाये एकत्रित कर रेल्वे कालोनी थाना क्षेत्र स्थित महात्मा गाँधी कोलोनी माला फाटक फ्लाईओवर के पास, तुलापुरा एंव गरबा ग्राउण्ड के पास से मुल्जिमान 1. राज सेन पुत्र विनोद उम्र 20 साल निवासी गली न. 8 महात्मा गाँन्धी कालोनी थाना रेल्वे कालोनी कोटा शहर 2. योगेन्द्र सिंह पुत्र रंगबहादुर सिंह उम्र 56 साल निवासी मैन रोड तुल्लापुरा थाना रेल्वे कोलोनी कोटा शहर 3. नवीन उर्फ नवनीत सिंह पुत्र छितर सिंह 128 रेल्वे बाउण्ड्री तुल्लापुरा थाना रेल्वे कोलोनी कोटा शहर के कब्जे से 178 क्वार्टर देशी शराब तथा बिक्री रकम 2350 रुपये जब्त किये जाकर 03 आपराधिक प्रकरण दर्ज किये जाकर अवैध शराब की खरीद फरोख्त के संबंध में विस्तृत अनुसंधान जारी है। भविष्य में अवैध शराब के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही जारी रहेगी।