अनुसूचित जाति/जनजाति आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति ने निकाली रैली
संजय कुमार
कोटा 21 अगस्त। अनुसूचित जाति/जनजाति आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति द्वारा कोटा में एक विशाल रैली का आयोजन किया गया। यह रैली कोटा शहर के चारों दिशाओं से निकलकर उम्मेद सिंह स्टेडियम में एकत्रित हुई, जहां से एक जनसैलाब के रूप में अग्रसेन चौराहा, नयापुरा चौराहा, एमबीएस अस्पताल के सामने से गुजरते हुए जिला कलेक्टरेट में बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर समाप्त हुई।
इस अवसर पर संघर्ष समिति द्वारा महामहिम राष्ट्रपति के नाम जिला कलेक्टर महोदय को ज्ञापन सौंपा गया। रैली में हजारों की संख्या में विभिन्न अनुसूचित जाति/जनजाति समाज के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इस रैली में बड़ी संख्या में महिलाओं की सहभागिता भी रही। लगभग 18 अनुसूचित जाति की उपजातियों ने इस रैली में हिस्सा लिया।
रैली का नेतृत्व अनुसूचित जाति/अनुसूचित जन जाति आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति एवं डॉ. भीमराव अंबेडकर समिति के अध्यक्ष चतर्भुज खिंची, महासचिव विनय सिंघल और उप महापौर नगर निगम कोटा दक्षिण पवन मीणा द्वारा किया गया। रैली के निर्विघ्न संपन्न होने पर पवन मीणा ने व्यापार महासंघ, समस्त व्यापार संघ, कोटा रिक्शा यूनियन, स्कूल यूनियन, जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, के साथ समस्त संस्थाओं का आभार व्यक्त किया तथा परोक्ष वा अपरोक्ष सहयोग करने पर कोटा वासियों का आभार व्यक्त किया।