अटल सेवा केंद्र में उपखंड अधिकारी ने की जनसुनवाई
प्रमुख संवाद बारां
शाहाबाद उपखंड मुख्यालय की ग्राम पंचायत शाहबाद के भारत निर्माण राजीव गांधी अटल सेवा केंद्र में उपखंड अधिकारी मुकेश चंद मीणा की अध्यक्षता में जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे ग्रामीणों की समस्याएं सुनी व समस्याओं का समाधान किया गया इस दौरान लोगो की समस्या में पानी समस्या, बिजली समस्या, सड़क, साफ सफाई एव पुराने सरकारी भवनों के निस्तारण को लेकर समस्याएं आई जिनमे संबंधित विभागों के अधिकारियों से शिकायत समाधान करने को लेकर पाबंद किया गया इस दौरान तहसीलदार राहुल कुमार, नायब तहसीलदार, कार्यवाहक विकास अधिकारी महेश शर्मा, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता HP मीणा, जलदाय विभाग सहायक अभियंता, बिजली विभाग सहायक अभियंता, कृषि विभाग के सहायक कृषि अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी राजाराम सहरिया, पटवारी शाहाबाद पूनम चौहान, महिला बाल विकास आदि के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे