Uncategorizedलोकल न्यूज़

भारत विकास परिषद बाल गंगाधर तिलक शाखा का पदस्थापना एव दायित्व ग्रहण समारोह आयोजित

संजय कुमार

कोटा 9 जून। भारत विकास परिषद बाल गंगाधर तिलक शाखा का दायित्व ग्रहण समारोह विजयवर्गीय मांगलिक भवन, बसंत विहार पर आयोजित किया गया।

तिलक शाखा सचिव योगेंद्र राठौर ने बताया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जवाहर लाल जैन नगर निगम(दक्षिण) उपायुक्त, कार्यक्रम की अध्यक्षता किशन पाठक क्षेत्रीय सचिव भारत विकास परिषद, पदस्थापना अधिकारी हिमांशु चतुर्वेदी प्रांतीय महासचिव,विशिष्ट अतिथि कुसुम शर्मा राष्ट्रीय प्रकल्प सदस्य (गुरू वंदन छात्र अभिनंदन) द्वारा भारत माता, स्वामी विवेकानंद जी और तिलक के चित्र पर माल्यार्पण कर वंदेमातरम गीत के साथ शुभारंभ किया गया।

कार्यकारिणी में अक्षय पारीक अध्यक्ष, योगेन्द्र सिंह राठौड़ सचिव,सह सचिव हरगोविंद गुप्ता, कोषाध्यक्ष चंद्र कांत कोठारी, उपाध्यक्ष बी एल मालव, उपाध्यक्ष विनोद गेरा, उपाध्यक्ष संतोष शर्मा, महिला प्रमुख अर्चना त्रिगुणायत, महिला सह प्रमुख गायत्री गौतम,विधिक सलाहकार अधिवक्ता अंजली शर्मा,संगीता चतुर्वेदी, राहुल शर्मा,ममता विजय,चंदा बरबाड़िया,नीलम ढल,डिंपल गोयल, सोमप्रकाश सेतिया, रमेश मेहरा, एन के मेहरा इत्यादि ने दायित्व ग्रहण किया।

मुख्य अतिथि नगर निगम दक्षिणी उपयुक्त जवाहरलाल जैन ने अपने संबोधन में कहा कि भारत विकास परिषद द्वारा समाज में सेवा और समर्पण भाव से कार्य किए जाते हैं। भारत विकास परिषद एक सेवाभावी संस्था है जो गरीब वर्ग तक पहुंचकर कार्य कर रहीं हैं जिसमें अधिक से अधिक व्यक्ति जुड़े और पुनित कार्य में योगदान करें।

कार्यक्रम अध्यक्ष क्षेत्रीय सचिव किशन पाठक ने अपने उदबोधन में कहा कि कोटा महानगर की सभी शाखाए अपने अपने स्तर पर समाज में काम रही है जिसमें विशेष रूप से कच्ची बस्ती मे एनिमिया मुक्त भारत, स्वरोजगार योजना, निर्धन बच्चों की शिक्षा, निर्धन कन्याओं का सरल सामूहिक विवाह, बाल संस्कार शिविर शामिल हैं।

कार्यक्रम का संचालन मुरारीलाल शर्मा द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में राष्ट्रीय पूर्व महामंत्री श्याम शर्मा , क्षेत्रीय, प्रांतीय एवं जिला पदाधिकारियों में अरविंद गर्ग, विजय सिंह, सुनीता गोयल, अमन जैन, रचना पाठक, ओमप्रकाश विजय, बृजबाला खंडेलवाल, तिलक शाखा से शशि पारीक, कमला राठौड़, चंदा शर्मा, प्रेमलता जडिया, आर बी गोयल, शशि प्रकाश शर्मा, जापानी माथुर, मंजू जैन, लता पंचौली, दिनेश पंचौली, सौरभ सिंह इत्यादि कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित रहें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button