कोटा रेंज के जिलों में एनडीपीएस एवं आर्म्स एक्ट के वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के संबंध में एरिया डोमिनेन्स अभियान चलाया
संजय कुमार
कोटा,, 09 जून ।
महानिरीक्षक पुलिस, कोटा रेंज रवि दत्त गौड़, ने बताया कि महानिदेशक पुलिस, राजस्थान जयपुर एवं अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, अपराध शाखा के निर्देशानुसार एवं अपराधियों की आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाये रखने हेतु अद्योहस्ताक्षरकर्ता के पर्यवेक्षण में कोटा रेंज के जिलों में एनडीपीएस एवं आर्म्स एक्ट के वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के संबंध में दिनांक 08.06.2024 को एरिया डोमिनेन्स का विशेष अभियान चलाया गया। उक्त अभियान के दौरान कार्यवाही करते हुए स्वयं के पर्यवेक्षण में तथा रेंज के जिलों के पुलिस अधीक्षकगणों के सुपरविजन में थाना स्तर पर 1048 पुलिस अधिकारियों / कर्मचारियों की कुल 292 टीमों का गठन कर 1079 स्थानों पर दबिश दी जाकर 459 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया।
➤ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए 29 प्रकरण दर्ज कर 30 अपराधियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से स्मैक 19.97 ग्राम, गांजा-18.371 किग्रा. एवं डोडाचूरा 20.900 किग्रा जप्त किया गया।
➤ आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए 62 प्रकरण दर्ज कर 62 अपराधियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से पिस्टल-1, रिवाल्वर-1, देशी कट्टा 6, कारतूस 7 एवं धारदार हथियार-54 जप्त किये गये।
➤ एनडीपीएस एक्ट, आर्म्स एक्ट के तहत वांछित स्थाई वारंटी / उद्घोषित अपराधी / धारा 173 (8) दंप्रसं / धारा 299 दंप्रसं में वांछित 10 वारंटियों को गिरफ्तार किया गया।
➤ धारा 107, 151 में 357 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया।
➤ समग्र रूप से 459 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया।