स्थानीय लोगों का आरोप- निजी बीएड कॉलेज संचालक मंदिर की जमीन को हथियाने का कर रहा प्रयास
संजय कुमार
कोटा, 9 मई। शहर के विनोबा भावे नगर मैं स्थानीय लोगों ने बताया कि श्री औंकारेश्वर महादेव मंदिर की जगह से लेकर समीप ही स्थित निजि बीएड काॅलेज के संचालक द्वारा मंदिर की जगह को हथियाने का प्रयास किया जा रहा है। उसने गत सुबह ही कुछ बाहरी लोगो तथा असामाजिक तत्वो के साथ मंदिर परिसर का रास्ता बंद कर दिया। श्रद्धालुओं तथा क्षेत्रवासियों ने जब उसका विरोध किया तो महिलाओं तथा आमजन के साथ मारपीट की गई तथा उन्हे जातिसूचक शब्दो से अपमानित भी किया गया।
सूचना मिलने पर उपमहापौर पवन मीणा एवं साथी पार्षदगण भी मौके पर पहुँचे। उन्होने जितेन्द्र चतुर्वेदी व बाहरी लोगो तथा आमजन एवं श्रद्धालुओं को समझाइश की कोशिश की। मामला बढता देखकर मौके पर अनंतपुरा थाने के सीआई मौके पर पहुँचे उन्होने काॅलेज संचालक व साथी लोगो, आमजन तथा श्रद्धालुओं से मौके पर समझाइश कर निर्माण कार्य बंद करवाकर मामले को शांत कराया।
बता दे कि, नगर विकास न्यास द्वारा कुछ वर्षो पूर्व काॅजेल संचालन हेतु रियायती दर पर जितेन्द्र चतुर्वेदी के नाम भूमि आवंटित की गयी, श्री औंकारेश्वर महादेव मंदिर लगभग 20 वर्ष पूर्व से बना हुआ है। लेकिन उसके द्वारा औंकारेश्वर महादेव मंदिर की जगह पर भी बार-बार कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है।
मामले में स्थानीय लोगो द्वारा जितेन्द्र चतुर्वेदी तथा अज्ञात लोगो के खिलाफ परिवाद थाने में दर्ज करवाया गया है।
इस दौरान मौके पर उपमहापौर पवन मीणा, पार्षद ओम गुंजल, धनराज चेची, सोनू भील, राममोहन गोस्वामी तथा सैकडों क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।