लोकल न्यूज़
कोटा बार एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने शिक्षा एवं पंचायत राज मंत्री से मुलाकात करी
संजय कुमार
कोटा, 9 फरवरी। बार एसोसिएशन कोटा के प्रतिनिधि मडल ने परिषद के अध्यक्ष मनोज पुरी एडवोकेट के नेतृत्व में आज पूर्व अध्यक्ष दीपक मित्तल के सिविल लाइनस्थित निवास पर शिक्षा एवं पंचायत राज मंत्री मदन दिलावर से मुलाक़ात कर उप पंजीयन कार्यालय को नगर विकास न्यास कार्यलय में शिफ्ट करने के सम्बन्ध में वार्ता कर वस्तु स्थिति से अवगत करवाया और कार्यलय को वापस नयापुरा शिफ्ट करने कि मांग की। इस पर मंत्री ने समस्या की गंभीरता को समझ कर तत्काल जिला कलेक्टर कोटा एवं उपमहानिरीक्षक पंजीयन एवं महानिरीक्षक पंजीयन से वार्ता कर कड़ी नाराजगी जताई और निर्देश दिया की कार्यालय को वापस नयापुरा लाया जाए ताकी जनता वकीलों एवं सभी को सुविधा का लाभ मिल सके।