Uncategorizedलोकल न्यूज़

भारत विकास परिषद अहिल्या शाखा द्वारा 16 जून को आयोजित होगा निशुल्क सर्वजातीय सामूहिक विवाह सम्मेलन

संजय कुमार

कोटा 14 जून, भारत विकास परिषद अहिल्या शाखा द्वारा आगामी 16 जून 2024,को रोटरी बिनानी सभागार शॉपिंग सेंटर कोटा पर पांच जोड़ों का निशुल्क सर्वजातीय सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किया जाएगा भारत विकास परिषद अहिल्या शाखा की अध्यक्ष शीलू जैन ने बताया कि आयोजन की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं एवं शाखा के सभी सदस्यों की विभिन्न समितियां का गठन कर जिम्मेदारी सौंपी गई है, विवाह सम्मेलन में सर्व समाज के पांच निर्धनतम जोड़ों का चयन कर उनका विवाह शाखा द्वारा संपन्न कराया जाएगा

वर वधु को दिए जाएंगे आवश्यक उपहार

भारत विकास परिषद कोटा महिला जिला प्रभारी एवं कार्यक्रम संयोजक रचना पाठक ने बताया कि अहिल्या शाखा द्वारा आयोजित होने वाले इस विवाह समारोह में शाखा एवं भामाशाहों के सहयोग से आवश्यक सामान एवं उपहार दिए जाएंगे जिसमें सोने की लौगं ,चांदी की पाइजेब , बिछिया, पलंग ,गद्दा, तकिया, कंबल, बेडशीट, कुर्सी, सेंटर टेबल, बर्तन, अलमारी, गैस चूल्हा, प्रेस आदि सामान आयोजन समिति द्वारा प्रदान किए जाएंगे,

विवाह सम्मेलन में विभिन्न कार्यक्रमों का होगा आयोजन

अहिल्या शाखा सचिव निशा अरोड़ा ने बताया की शाखा द्वारा आयोजित विवाह सम्मेलन के आयोजन में प्रातः 8:00 बजे गणपति स्थापना का कार्यक्रम होगा, वर वधु शोभायात्रा 10:00 बजे शीतला माता मंदिर न्यू कॉलोनी से प्रारंभ होकर रोटरी बिनानी सभागार तक आएगी इसके पश्चात दोपहर 12:00 बजे वरमाला का कार्यक्रम एवं 12:30 बजे पाणिग्रहण संस्कार का कार्यक्रम होगा,दोपहर 3:00 बजे विदाई का कार्यक्रम होगा, विवाह कार्यक्रम विवाह आचार्य पंडित मुकेश शास्त्री द्वारा संपन्न कराए जाएंगे जिसमें हिंदू रीति रिवाज के अनुसार सभी मांगलिक कार्य संपन्न होंगे, सामूहिक विवाह शाखा प्रकल्प प्रभारी वंदना शर्मा ने बताया कि आयोजन में जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी, भारत विकास परिषद के राष्ट्रीय, रीजनल, प्रांतीय, पदाधिकारी एवं विभिन्न शाखाओं के पदाधिकारी एवं शाखा परिवारजन व गणमान्य नागरिक उपस्थित होकर वर वधु को आशीर्वाद प्रदान करेंगे

नेत्रदान एवं पर्यावरण संरक्षण की लेंगे वर- वधू शपथ

सामूहिक विवाह प्रकल्प शाखा शहर प्रभारी छाया शर्मा ने बताया निशुल्क सर्वजातीय सामूहिक विवाह सम्मेलन में वर- वधु को सामाजिक सरोकारों से जुड़े कार्य नेत्रदान एवं पर्यावरण संरक्षण की भी शपथ दिलाई जाएगी, जिसमें मरणोपरांत नेत्रदान करने का संकल्प होगा एवं पर्यावरण संरक्षण के संदर्भ में अधिकतम वृक्षारोपण एवं प्लास्टिक का उपयोग न करने की शपथ वर वधु द्वारा ली जाएगी

विवाह सम्मेलन के आयोजन के लिए गठित विभिन्न समितियो की बैठक आज आयोजन स्थल पर की गई जिसमें भारत विकास परिषद अहिल्या शाखा अध्यक्ष शीलू जैन ,सचिव निशा अरोड़ा, कोषाध्यक्ष शुभा भारद्वाज, महिला कोटा जिला प्रभारी रचना पाठक, शाखा संरक्षिका अंजली शर्मा पदाधिकारी सोनम शर्मा वंदना शर्मा, छाया शर्मा ,मेघा वशिष्ठ, रिंकी शर्मा, मोनिका विजय, नीता शर्मा, अंजलि बाजपेई ,जया आडवाणी, राधा वैष्णव, अभिलाषा गोयल ,अंतिमा गुप्ता, बिंदिया, मीनू भाटिया, मीना, भारती सिंगल, मंजू शर्मा आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button