रेल्वे कालोनी थाना क्षेत्र में आपसी कहासुनी के बाद हत्या की वारदात का खुलासा
संजय कुमार
कोटा 06 जून । रेल्वे कालोनी थाना पुलिस ने 29 मई को कोटा रेल्वे स्टेशन प्लेटफॉर्म नम्बर 4 के बाहर आपसी लेनदेन के विवाद को लेकर दो मजूदरों में हुए झगड़े में घायल मजदूर की उपचार के दौरान मौत हो जाने की घटना का खुलासा कर दमोह मध्यप्रदेश निवासी पप्पू लोधी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
पुलिस अधीक्षक शहर डॉ. अमृता दुहन ने बताया की दिनांक 31 मई 2024 को थाना रेल्वे कालोनी पर गांव नवलगंज मैनपुर बैजूपट्टी थाना भरगांवा जिला अररिया बिहार हाल रेल्वे स्टेशन कोटा निवासी मोहम्मद ओली आजम पुत्र रमजान ने लिखित रिपोर्ट पेश की कि मैं व मेरे पिताजी मोहम्मद रमजान रेल्वे स्टेशन कोटा पर स्टेशन अपग्रेडेशन कार्य में मजदुरी करते है। रेल्वे स्टेशन के बाहर पप्पू लोधी पुत्र श्रीचन्द लोधी निवासी तिगरा फतेहपुर दमोह जिला दमोह मध्यप्रदेश ने चाय की दुकान लगा रखी है। दिनांक 29 मई को शाम 08 बजे मैं व मेरे पिताजी व मोहम्मद रमजान रेल्वे स्टेशन कोटा पर पप्पू लोधी की दुकान पर चाय पी रहे थे। मैने चाय के 25 रुपये पेटीएम से अदा कर दिये तो पप्पू ने कहा कि मेरे पास पैसे नहीं आये इस पर मैने कहा कि वापस तुम्हारे पैसे पेटीएम कर देता हूं इसी बात को लेकर पप्पू हमारे साथ गाली गलौच करने लग गया तथा उसके पास लकड़ी थी जिससे जान से मारने की नियत से मेरे पिताजी मोहम्मद रमजान के सिर पर मारी मारते ही वह बेहोश हो गये तथा सिर से बहुत ज्यादा खून निकल गया था जिससे मैं व मेरे साथी मेरे पिताजी को लेकर एमबीएस अस्पताल लेकर जहां पर ड्यूटी डॉक्टर ने उनकी तबियत ज्यादा खराब होने से दूसरे प्राईवेट अस्पताल में ईलाज की सलाह दी जिस पर मैं मेरे पिताजी को बेहोशी की हालत में जयसवाल अस्पताल लेकर गये जहाँ पर दौराने ईलाज मृत्यु हो जाने पर आपराधिक प्रकरण थाना रेल्वे कालोनी कोटा शहर पर दर्ज किया गया।
वारदात का खुलासा –
उक्त प्रकरण को गंभीरता से लेते हुये प्रकरण में मुल्जिम की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर दिलीप कुमार सैनी के निर्देशन में वृत्ताधिकारी वृत्त द्वितीय राजेश कुमार सोनी के निकट सुपरविजन में पकंज आईपीएस (प्रशिक्षु) तथा थानाधिकारी थाना रेल्वे कालोनी राजेश कुमार पाठक ने नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा मेहनत व लगन से काम करते हुये मुखबिरी, आसूचना संकलन, तकनीकी सहायता के आधार पर मुल्जिम पप्पू लोधी का उत्तरप्रदेश व मध्यप्रदेश में लगातार पीछा कर दस्तयाब करने में सफलता हासिल की है। मुल्जिम पप्पू लोधी को दिनांक 05.06.2024 को रात्री को गिरफ्तार किया गया है जिससे प्रकरण में विस्तृत अनुसंधान जारी है।
गिरफ्तार मुल्जिम – पप्पू लोधी पुत्र चन्दू उर्फ चन्दन सिंह उम्र 29 साल निवासी ग्राम तिगरा तहसील हट्टा थाना मडियादौ जिला दमोह मध्यप्रदेश