लोकल न्यूज़

देवनारायण योजना में पशुओं की तबियत अचानक बिगड़ने से हो रही मृत्यु

संजय कुमार

कोटा, 31 जुलाई: देवनारायण योजना के पशुपालकों के लिए एक गंभीर चिंता का विषय बन गया है, जहां पिछले कुछ दिनों में कई पशुओं की रहस्यमयी तरीके से मृत्यु हो गई है। इस संकट की शुरुआत तब हुई जब देवनारायण योजना पशुपालन विकास समिति के अध्यक्ष किरण लांगड़ी ने इस मामले की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पशुओं की तबियत अचानक बिगड़ती है और कुछ ही घंटों में उनकी मृत्यु हो जाती है। इस घटना में मुकेश मावता की 6 बैंस और 1 गाय, तेजू मावट के 6 बछड़े, गोविंद भड़क की 4 बैंस, और मिट्टू हकला की 5 बैंस की मृत्यु हो चुकी है।

किरण लांगड़ी ने कहा, “यह स्थिति बेहद चिंताजनक है। पशुओं की अचानक हो रही मृत्यु से हम सभी पशुपालक डर और निराशा में हैं। सरकार से हमारी मांग है कि इस बीमारी का जल्द से जल्द पता लगाया जाए और इसका समाधान निकाला जाए।”

इस सूचना पर तुरंत हरकत में आते हुए नगर निगम कोटा दक्षिण के उपमहापौर पवन मीणा ने देवनारायण योजना का दौरा किया। उन्होंने पीड़ित पशुपालकों से मुलाकात की और उनकी पीड़ा को समझा। मौके पर वेटरनरी के जोनल हेड डॉ. चंपालाल मीणा से भी संपर्क किया गया, जिन्होंने तुरंत पोस्टमॉर्टम टीम को भेजकर मृत पशुओं के सैंपल लिए। इसके साथ ही जो बीमार पशु थे, उनकी जांच भी की गई और पाया गया कि कुछ जानवर 106 डिग्री बुखार से पीड़ित थे। मौके पर ही कुछ जानवरों का उपचार भी किया गया।

देवनारायण योजना में लगभग 15,000 जानवर और 450 पशुपालक परिवार रहते हैं, जो इस स्थिति से गहरे संकट में हैं। सरकार से अब यह अपेक्षा है कि वह इस समस्या का समाधान जल्द से जल्द निकालेगी और पशुपालकों को इस भयावह संकट से उबारेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button