के ई डी एल द्वारा होलसेल बाजारों में अघोषित बिजली कटौती की शिकायत को लेकर व्यापारी मिले जिला कलेक्टर से
संजय कुमार
कोटा, 26 जून। बाजारों में लगातार हो रही बिजली कटौती को लेकर होलसेल व्यापार महासंघ संभाग अध्यक्ष पंकज बागड़ी के नेतृत्व में सभी होलसेल बाजारों के अध्यक्ष एवं प्रतिनिधि जिला कलेक्टर से इसकी शिकायत हेतु मिले। जिसमें कपड़ा बाजार व्यापार संघ के पूर्व सचिव प्रदीप भाटिया, शास्त्री मार्केट व्यापार संघ उपाध्यक्ष चिमन जेसवानी, ठटेरा गली व्यापार संघ सचिव रमेश राय, पुरानी सब्जी मंडी व्यापार संघ अध्यक्ष पवन दुआ, बर्तन बाजार रामपुरा से शंकर, बजाज खाना साड़ी मार्केट व्यापार संघ से नीलेश जैन, महावीर जैन,,प्रदीप भाटिया, संजय तेरापंथी कपड़ा व्यापारी संघ प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। विजय मार्केट चारखम्बा रामपुरा शिवदास घाट की गली शिवाजी बाजार आदि सभी बाजारों के समस्या एवं निराकरण हेतु जिला कलेक्टर ने KEDL के दिल्ली ऑफिस एवं कोटा ऑफिस में बात कर समस्या निवारण हेतु कहा।
पंकज बागड़ी ने बताया कि इन बाजारों में व्यापारियों का कार्य करने का समय 12 से 7 शाम तक होता है इसी 7 घंटे में के ईडी एल द्वारा लगातार अघोषित बिजली कटेाती कर दी जाती है जिससे व्यापारियों को लाखों रुपए रोज का नुकसान बेवजह भुगतना पड़ रहा है। पंखे, कूलर, एसी एवं लाइट बंद अंधेरा होने की वजह से ग्राहक चले जाते हैं एवं व्यापारी अपना व्यापार नहीं कर पाता जिससे सभी व्यापारी भारी आर्थिक नुकसान में चल रहे हैं जबकि व्यापारी एवं कोटा के नागरिक केईडील को मनमानी रेट दे रहे है। यह कंपनी मनमाना पैसा वसूल कर भी अपनी सर्विस ठीक प्रकार से नहीं दे पा रही है। प्रशासन से मांग है कि अघोषित बिजली कटौती बंद कराई जाए अन्यथा होलसेल व्यापार संघ के व्यापारी सड़क पर उतरकर प्रशासन व बिजली कंपनी के खिलाफ आंदोलन करेंगे।