क्राइम

अपहरण, लूट, चौथ वसुली गैंग का सरगना व 50,000/- रुपये का ईनामी आरोपी असलम शेर खान उर्फ चिण्टू गिरफ्तार

संजय कुमार

कोटा, 24 जुलाई। पुलिस अधीक्षक अमृता दुहन ने बताया कि दिनांक 30.05. 2024 को फरियादी  फारुख खान पुत्र मोहम्मद याकुब निवासी 1 ख 20 दादाबाडी कोटा ने उपस्थित थाना होकर एक लिखित रिपोर्ट इस आशय की पेश की कि दिनांक 28.06. 2024 को मैं रघु पान वाले की दुकान के सामने गली अकबर भाई के घर के सामने अपने साथियो के साथ बैठा हुआ था जहाँ पर मेरे पास गोलु पाटन का फोन आया तथा थोडी देर बाद एक गाडी जिसके रजिस्ट्रेशन नं आरजे 20 सीई 6618 में गैंगेस्टर असलम शेर खान उर्फ चिण्टु, दानिश, गोलु पाटन व मोहसीन उर्फ बिटु के साथ वहा पर आया तथा आते ही उक्त सभी मेरे साथ लठ व नल के पाईपो के साथ मारपीट करने लगे और मुझे जबरदस्ती रिवॉल्वर कि नॉक पर उनकी गाडी में पटक कर रावत भाटा रोड पर ले गये और मेरे सिर पर रिवॉल्वर रखकर असलम उर्फ चिण्टु ने कहा कि 100000/- रुपये प्रति माह प्रोटेक्शन मनी के तौर पर तू मेरे साले दीपक के माध्यम से मुझे भिजवाता था वो तूने बन्द क्यों कर दिये अब तुझे 1,50000 रुपये प्रति माह प्रोटेक्शन मनी के तोर पर देगा। मेरे उपर राजपासा कि कार्यवाही चल रही है अगर तु मुझे रुपये नहीं देगा तो तेरे घर में सीताफल (ग्रेनेड) फोड दूंगा तथा मेरा मोबाईल छीन लिया और कार में मेरे साथ मारपीट करने लगे तथा कहने लगा कि महेश गुर्जर द्वारा मेरे खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी थी उस पर स्टे लेने के लिए मेरे 5,00000/- रुपये खर्च हो गये वो भी तू ही देगा ये 5,00000 रुपये मेरे साले दीपक के साथ पहुंचा देना और तुझे छबडा के आका उर्फ मुजाहीद के जो 6.00000/- रुपये देने है वो भी मुझे ही देगा। शिबु वारसी की मानपुरा वाली मल्टी स्टोरी में भी मुझे प्रोटेक्शन चार्ज के रुप में पार्टनरशिप दिलाएगा। मेने डर के मारे हौं कर दी तब मेरे दोस्त जक्की उर्फ साहिल को मेरे फोन से फोन कर रावतभाटा रोड पर बुलाया जक्की के साथ मेरी पत्नी वहीं पर आने पर वह लोग मुझे रावतभाटा रोड पर छोडकर भाग गये। जिस पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान थाना गुमानपुरा पर प्रारम्भ किया गया।

उक्त घटना कि गम्भीरता को देखते हुये मुल्जिम दानिश, गोलु पाटन व मोहसीन उर्फ बिटु को गिरफ्तार कर बाद अनुसंधान जुर्म प्रमाणित पाया जाने पर न्यायिक अभिरक्षा मे भिजवाया गया। प्रकरण हाजा का मुख्य अभियुक्त असलम शेर खान उर्फ चिण्टु को पुलिस टीम द्वारा काफी प्रयास किये गये। मुख्य अभियुक्त थाना हाजा का हार्डकोर हिस्ट्रीशिटर अपराधी होने व बिल्डर का अपरहण, चौथ वसुली व लूट का मामला होने से अभियुक्त की गिरफ्तारी पर महानिरीक्षक पुलिस कोटा रेंज कोटा द्वारा 50.000/- रुपये का ईनाम घोषित किया गया घटना को गम्भीरता से देखते हुये 2 टीम गठित की गई।

वासुदेव पु. नि. के नेतृत्व में गठित टीम सतवीर सिंह सउनि, बहादुर सिंह हैडकानि 239 व प्रदीप कानि 1643 द्वारा वांछित मुल्जिम कि तलाश पतारसी कुन्हाडी पहुंचे जहा पर जरिये मुखबिर सुचना मिली कि असलम शेर खान उर्फ चिण्टू दिल्ली से जयपुर की और आ रहा है जिस पर रवाना होकर जयपुर कोटा एनएच 52 पर कौथुन मोड पर पहुंचे जहाँ मुखबीर से मालुमात की तो बताया कि अभियुक्त असलम शेर खान उर्फ चिण्टु एनएच 62 पर कौथुन रोड से टॉक की तरफ रोड के किनारे खड़ा है जिसे जाप्ता की मदद से डिटेन कर नाम पता पुछा तो उसने अपना नाम असलम शेर खान उर्फ चिन्टू पुत्र श्री अहमद अली जाति मुस० उम्र 40 वर्ष निवासी बंगाली कोलोनी छावनी थाना गुमानपुरा जिला कोटा शहर का होना बताया उक्त असलम शेर खान उर्फ चिण्टु को विभिन्न धाराओं में थाना गुमानपुरा मे वांछित होने से हमराह साथ लेकर थाना गुमानपुरा लेकर आये मुल्जिम से उसके गैंग के सदस्यो व फरियादी के साथ हुई घटना के संबंध में अनुसंधान जारी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button